Rajasthan Loksabha Election: 2024 के अंतर्गत राज्य में 25 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 140907 सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं, इनमें से 132381 मतदाताओं ने इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट डाउनलोड किए हैं, जबकि अब तक कुल 60353 सेवा मतदाताओं के इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए है।
इलेक्ट्रॉनिक सेवा मतदाताओं को ये पोस्टल बैलेट भारत निर्वाचन आयोग के इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट मैनेजमेंट सिस्टम (इटीपीबीएमएस) के द्वारा भेजे गए हैं। सेवा मतदाताओं द्वारा अपना मत अंकित कर यह डाक मतपत्र स्पीड पोस्ट से रिटर्निंग अधिकारी को भेजे जाते हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 12770, सीकर से 7609 एवं अलवर से 6660 इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए हैं। वहीं सबसे कम बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 64 सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए हैं।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईटीबीपी संबंधित आरओ को 4 जून को प्रातः 8 बजे से पहले प्राप्त हो जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रेषित पोस्टल बैलट सिस्टम (ईटीपीबीएस) सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक साधनों से प्रेषित किया जाता है।
यह मतदाता को अपने वरीय स्थान जो उनके मूलरूप से आवंटित मतदान निर्वाचन क्षेत्र से बाहर स्थित होता है, से इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्राप्त पोस्टल बैलट फॉर्म पर अपना वोट देने में समर्थ बनाता है। यह सिस्टम निर्वाचकों द्वारा मतदान करने का एक आसान विकल्प उपलब्ध करवाता है क्योंकि इस सिस्टम का उपयोग करके पोस्टल बैलेट प्रेषित करने में समय की बाधा को दूर कर लिया किया गया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Mahakumbh 2025 : कल 10 देशों के मेहमान संगम में लगाएंगे डुबकी, महाकुंभ मेला क्षेत्र का कराया जाएगा हवाई भ्रमण
- CG News : अवैध धान परिवहन और भंडारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी, अबतक 10 हजार क्विंटल से अधिक धान जप्त
- अरे ओ सांभा… गंदगी फैलाने वालों पर कितना जुर्माना रखा है सरकार ने ? नगर परिषद ने फिल्मी अंदाज में दी चेतावनी
- Chhindwara well collapsed: कुएं में फंसे 3 मजदूरों की मौत, CM डॉ. मोहन यादव ने जताया दुख, 4 लाख रुपए की मदद का किया ऐलान
- भारत के सामने Meta ने टेके घुटने, Mark Zuckerberg के बयान पर मांगी माफी