Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पहले दो चरणों के मतदान प्रतिशत के आंकड़े जारी करने में देरी पर चिंता जताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगी दलों को लिखे गए पत्र पर निर्वाचन आयोग की प्रतिक्रिया पूरी तरह से अनुचित है।
‘एक्स’ पर एक पोस्ट में गहलोत ने कहा, कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी द्वारा ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगी दलों को लिखे गए पत्र पर निर्वाचन आयोग की प्रतिक्रिया पूर्णत: अनुचित एवं अवांछित है।
उन्होंने कहा, यह आश्चर्यजनक है कि, चुनाव आयोग पार्टियों के बीच हो रहे आतंरिक वार्तालाप पर तो प्रतिक्रिया दे रहा है, पर चुनाव आयोग में विपक्षी दलों द्वारा दी गई शिकायतों पर संज्ञान भी नहीं ले रहा है। राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने 20 से अधिक शिकायतें दर्ज करवाईं पर उन पर नोटिस तक जारी नहीं किए।
उन्होंने कहा, ‘‘खरगे जी द्वारा उठाए गए जायज सवालों पर निर्वाचन आयोग की भाषा एक संवैधानिक संस्था से ज्यादा राजनीतिक दल की लग रही है। आयोग अपनी जिम्मेदारी से काम करने के बजाय इस चुनाव में एक पक्ष के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है। जो आम जन के मन में शंकाएं पैदा कर रहा है। यह आयोग की छवि के लिए भी सही नहीं है।”
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Mahakumbh 2025 : कल 10 देशों के मेहमान संगम में लगाएंगे डुबकी, महाकुंभ मेला क्षेत्र का कराया जाएगा हवाई भ्रमण
- CG News : अवैध धान परिवहन और भंडारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी, अबतक 10 हजार क्विंटल से अधिक धान जप्त
- अरे ओ सांभा… गंदगी फैलाने वालों पर कितना जुर्माना रखा है सरकार ने ? नगर परिषद ने फिल्मी अंदाज में दी चेतावनी
- Chhindwara well collapsed: कुएं में फंसे 3 मजदूरों की मौत, CM डॉ. मोहन यादव ने जताया दुख, 4 लाख रुपए की मदद का किया ऐलान
- भारत के सामने Meta ने टेके घुटने, Mark Zuckerberg के बयान पर मांगी माफी