टोक्यो। बात जब पब्लिक टॉयलेट्स की आती हैं, तो लोग उसमें जाने में काफी परहेज करते हैं. क्योंकि सार्वजनिक शौचालयों का हाल बेहद बुरा होता है. लेकिन जापान में पब्लिक टॉयलेट्स पर बहुत ध्यान दिया जाता है. जापान की राजधानी टोक्यो शहर में टॉयलेट्स को 5 स्टार होटल जैसा बनाया गया है, जिसके अंदर हाई-टेक सुविधाएं मौजूद हैं. जापान के टोक्यो में पब्लिक टॉयलेट्स आजकल चर्चा में हैं. इसे भी पढ़ें : Mother’s Day Special : सुपेबेड़ा की विधवा माताओं का दर्द, पति के गुजर जाने के बाद ऐसे संवार रही हैं अपने बच्चों का भविष्य
जो पर्यटक टोक्यो घूमने आ रहे हैं, वो इन पब्लिक टॉयलेट्स का भी टूर को कर रहे हैं. इसके लिए गाइड का भी इंतजाम किया जा रहा है. टोक्यो के शिव्या इलाके में 17 टॉयलेट हैं, जिसे टोक्यो टॉयलेट प्रोजेक्ट के लिए तैयार किया गया है.
इस प्रोजेक्ट का मकसद था शहर में पब्लिक टॉयलेट की सुविधा को बेहतर करना. 2020 में निपॉन फाउंडेशन की ओर से इस प्रोजेक्ट को शुरू किया गया, जिसके तहत देश के बड़े आर्किटेक्ट्स ने टॉयलेट को डिजाइन किया है. ये टॉयलेट इसलिए खास हैं क्योंकि इनके अंदर हाई-टेक तकनीकी सुविधाएं हैं, इनके डिजाइन अनोखे हैं. ये बेहद साफ हैं और सुरक्षित भी हैं. हर टॉयलेट का डिजाइन दूसरे से अलग है.
इसे भी पढ़ें : पॉवर सेंटर : ‘तिलिस्मी अंगूठी’…’पगडंडी’…’गुलजार’…’पोस्टिंग’…’अदावत’…- आशीष तिवारी
जिला पर्यटन एसोसिएशन के यूमिको निशी ने कहा कि जो लोग इस टूर के लिए रेजिस्टर किए हैं, उन्हें आर्किटेक्चर में रुचि है. इस टूर के जरिए वो शहर को एक्सप्लोर भी कर लेंगे और टॉयलेट्स मी देख लेंगे. इस टूर के लिए प्रति व्यक्ति 2600 रुपए देने होंगे और ये 2 घंटे तक चलता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक