धीरज दुबे. कोरबा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  (आरएसएस) को लेकर बयान से सांसद डॉ बंशीलाल महतो ने  किनारा करते हुए साफ कहा है कि यह सब उनको बदनाम करने की साजिश की जा रही है. बीजेपी ने उनके बेटे कोरबा विधानसभा से टिकट दी है इसलिए विरोधी उनकी व पार्टी की छवि ख़राब करने में जुटे हुए है.

डॉ. महतो ने कहा कि मैं बचपन से संघ से जुड़ा हुआ हूँ, बाल स्वयं सेवक रहा हूँ. संघ के सभी नेता व पदाधिकारी मेरे लिए आदरणीय है व मुझे भी संघ से पूरा सम्मान मिलता है. मेरे द्वारा कभी भी संघ को लेकर टिप्पणी नहीं की गई है. पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा मामले में शिकायत दर्ज कराई जाएगी. इससे पहले भी मंत्री राजेश मूणत की फर्जी सीडी बनी थी यह सब भी उन्हीं लोगों की चाल है, जो चुनाव के वक्त ऐसे फर्जी वीडियो को सामने ला रहे हैं. संचार क्रांति के जमाने मे किसी के भी आवाज को बदल दिया जाता है. मुझे वीडियो के सम्बन्ध में जानकारी नहीं हैं लेकिन किसी को भी मैने अपशब्द नहीं कहा है.

जानिए और क्या कहा सांसद ने देखिए वीडियो…