Virat Kohli IPL 2024: आईपीएल में आज यानी 12 मई को 2 मुकाबला होना है. दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच होगा, जिसमें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर कदम रखते ही इतिहास रच देंगे. वो एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे, जो आईपीएल में कोई दूसरा खिलाड़ी हासिल नहीं कर सका. विराट कोहली का यह 250वां मैच होगा. वे एक टीम यानी आरसीबी के लिए 250 मैच पूरे करने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे. ये आईपीएल में सबसे बड़ा कीर्तिमान होने वाला है.
विराट कोहली ने साल 2008 में आरसीबी के लिए डेब्यू किया था. तब से वो इस फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं. आज वो मैदान पर कदम रखते ही किसी एक टीम के लिए 250 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे. आईपीएल में उनका करियर शानदार रहा है. इस दिग्गज ने 249 मैचों में 7897 रन बनाए हैं. इस दौरान 8 शतक और 55 फिफ्टी निकलीं.
IPL में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले तीन प्लेयर
आईपीएल में ओवरऑल सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड फिलहाल महेंद्र सिंह धोनी के नाम महै, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और पुणे के लिए 262 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5218 रन निकले. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 256 मैच खेले हैं. तीसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक का नाम है, जो इस लीग में 254 मैच खेल चुके हैं.
Virat Kohli का बल्ला उगल रहा आग
आईपीएल 2024 में विराट कोहली का बल्ला आग उगल रहा है. वो इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं. कोहली ने 12 मैचों में 634 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 फिफ्टी निकली. कोहली हर मैच में रन बनाते हैं. इस सीजन उनका हाई स्कोर 113 रन रहा है. वे 55 चौके और 30 छक्के भी जमा चुके हैं.
IPL 2024 में RCB का प्रदर्शन
विराट कोहली की शानदारी बैटिंग के बीद भी आरसीबी की हालत खराब है. ये टीम अपने 12 में से 7 मैच हार चुकी है. विराट के अलावा कोई दूसरी बैटर टीम के लिए उतना बढ़िया नहीं खेल पाया है, जिसकी सख्त जरूरत थी. यही वजह है कि टीम इस सीजन अपने सिर्फ 5 मैच ही जीत पाई है. फिलहाल इस टीम के पास 10 पॉइंट्स हैं और प्लेऑफ में जाना बेहद मुश्किल लग रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक