Rajasthan News: जयपुर. जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने सवाई मानसिंह अस्पताल से फर्जी एनओसी पर किए अवैध ऑर्गन ट्रांसप्लांट मामले में दो डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक इस संबंध में जवाहर सर्किल थाने में मुकदमा संख्या 319/2024 धारा 419, 420, 471, 370, 120-बी आईपीसी में दर्ज हुआ था. पुलिस ने जांच कर अब डॉ. जितेन्द्र गोस्वामी नेफ्रोलॉजिस्ट फोर्टिस हॉस्पिटल मालवीय नगर (Fortis Escorts Hospital, Jaipur) और डॉ. सन्दीप गुप्ता यूरोलॉजिस्ट फोर्टिस हॉस्पिटल मालवीय नगर (Fortis Escorts Hospital, Jaipur) को गिरफ्तार कर लिया. जांच में सामने आया कि ऑर्गन ट्रांसप्लांट इन दोनों डॉक्टरों ने ही किए थे. इन दोनों को पुलिस ने शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया था.
इन डॉक्टरों समेत अन्य से जब क्रॉस जानकारी जुटाई गई तो ये संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. इस पर इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया. जांच में सामने आया कि गिरफ्तार दोनों डॉक्टर बांग्लादेश से आने वाले डोनर और रिसिपिएंट के ब्लड रिलेशन नहीं होने की जानकारी होने के बावजूद भी ट्रांसप्लांट करते थे.
आरोपियों के घर सर्च
इन दोनों से पहले एसीबी भी पूछताछ कर चुकी है. पुलिस ने आरोपियों के घर पर सर्च भी की है. इन दोनों डॉक्टरों के पहले मोबाइल जब्त किए गए थे. जो एफएसएल जांच के लिए भेजे गए. पुलिस ने शुक्रवार को फोर्टिस अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ भानु को गिरफ्तार किया था. ये मरीजों के घर जाकर उनकी देखरेख करता था.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bikaner News: खाजूवाला में 9 करोड़ की हेरोइन बरामद, सीमा पार से बढ़ रही नशे की तस्करी
- UP के इस जिले में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद: ऑनलाइन होगी पढ़ाई, आदेश जारी, ये रही वजह
- MP News: धान के लिए 1412 और मोटा अनाज के लिए बनाए गए 104 उपार्जन केन्द्र, जानिए कब से शुरू होगी खरीदी
- हेड कांस्टेबल पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- ‘गंदे फोटो भेजकर संबंध बनाने का बनाया दबाव’, पीडिता ने उठाया खौफनाक कदम
- Delhi Pollution: दिल्ली में लगी प्रदूषण की इमरजेंसी! कई इलाकों में AQI 500 तक पहुंचा, स्कूल-कॉलेज बंद, डॉक्टरों ने दी ये सलाह