अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में आज रविवार को बड़ा हादसा हो गया. जहां तालाब में नहा रहे दो युवक डूब गए, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरे को बचा लिया गया है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

दरअसल, यह घटना मझगवां कस्बा स्थित तालाब की है. बताया जा रहा है कि सुबह देवनारायण गौतम और प्रतीक पाण्डेय तालाब में नहाने गए थे, नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. दोनों को डूबता देख मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने के लिए पानी में छलांग दी. उन्होंने देवनारायण को किसी तरह बचा लिया, लेकिन प्रतीक को बचाने में वे असफल रहे.

इसके बाद देवनारायण को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. वहीं घटनास्थल पर लोगों हूजुम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मछुआरों की मदद से करीब 3 घंटे बाद प्रतीक को बाहर निकाला गया और मझगवां अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल, देवनारायण का इलाज जारी है. इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H