कमल वर्मा, ग्वालियर। सोशल मीडिया के जरिए साइबर फ्रॉड के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। साइबर ठगों ने एक इंजीनियरिंग छात्र को लड़की बन कर पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। बाद में वीडियो कॉल पर लड़की ने अपने कपडे़ उतारना शुरू कर दिए। इंजीनियरिंग छात्र कुछ समझ नहीं सका। इसके बाद निहारिका नाम की लड़की से छात्र के पास रेंडम कॉल आना शुरू हुए। युवती छात्र से हजारों रुपये की डिमांड करने लगी।
इसे लेकर छात्र मानसिक रूप से परेशान हो गया और उसने अपने घर वालों को इसके बारे में बताया। तब घर वाले छात्र को लेकर साइबर क्राइम थाने पहुंचे और शिकायत की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर की दोस्ती
दरअसल, ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र में रहने वाले एक इंजीनियरिंग छात्र को तीन दिन पहले उसकी सोशल मीडिया पर एक युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। छात्र के रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करते ही युवती के मैसेंजर पर मैसेज आने लगे और उनकी बातचीत होने लगी। दो दिन काफी बातचीत होने के बाद युवती ने उसका मोबाइल नंबर लिया और वॉइस और वीडियो कॉल करने लगी। बातचीत होने पर छात्र भी उससे खुलकर बातचीत करने लगा।
घोर कलयुगः रिश्ते के मामा ने भांजी को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने भेजा जेल
वीडियो वायरल करने की दी धमकी
युवती ने छात्र को वीडियो कॉल किया और न्यूड होने को बोला और खुद भी न्यूड हो गई। छात्र ने कपड़े नहीं उतारे तो उसने उसके वीडियो को एडिट कर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और हजारों रुपये की मांग करने लगी। जब छात्र ने रुपये नहीं दिए तो युवती वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगी। जिससे छात्र परेशान हो गया और डिप्रेशन में जाने लगा।
क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुटी
परिजनों ने छात्र को परेशान देख बातचीत की जिसके बाद छात्र ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई। जिसके बाद परिजनों ने इस पूरे मामले की शिकायत ग्वालियर एसपी ऑफिस पहुंच कर क्राइम ब्रांच साइबर सेल में की हैं। क्राइम ब्रांच साइबर पुलिस ने इस पूरे मामले को संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक