संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से मातृ दिवस के मौके पर अद्भुत तस्वीरें सामने आई है. दरअसल, रिजर्व के ताला कोर जाेन में बाघिन चक्रधरा अपने शावकों के साथ नजर आई. बाघिन के शावकों को स्नेह और दुलार करते हुए पर्यटकों ने इस दृश्य को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वहीं, मातृ दिवस पर एसटीआर प्रबंधन ने भी एक वीडियो जारी किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि बाघिन मछली तालाब किनारे से चलते हुए जा रही है. इसकी परछाई तालाब के पानी में स्पष्ट दिख रही है. यह वीडियो विदेशी पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद किया है.

Satpura Tiger Reserve: मदर डे पर अपने शावकों के साथ घूमते नजर आई बाघिन मछली, विदेशी पर्यटकों ने कैमरे में किया कैद

बाघिन मछली अक्सर अपने बच्चों के साथ खेलते और घूमते नजर आते रहती है. बाघिन मछली को पानी में तैरना बड़ा अच्छा लगता है. वह बहुत तेज गति से मछली की तरह पानी में तैरती है. जिसके कारण इसे पूरे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघिन मछली कहा जाता है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H