चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पुराने विवाद को लेकर समझौते के लिए बैठक की गई. इस बैठक में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें जमकर चाकूबाजी हुई, जिससे एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना शहर के परदेसीपुरा थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि बीती देर रात मालवा मिल के पास पुराने विवाद को लेकर समझौता करने के लिए दो पक्षों की बैठक हुई. इस दौरान दाेनों पक्षों में विवाद और बढ़ गया. दोनों पक्षों के बीच चाकूबाजी हुई. इस चाकूबाजी में रिंकू पिता घनश्याम हार्डिया के जांघ में चाकू लगने से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. काफी खून बहने से उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
बड़ा हादसा: नर्मदा नदी में डूबे 3 नाबालिग, दो का मिला शव, एक की तलाश जारी
वहीं, आराेपी पक्ष के मयंक पखारे भी चाकूबाजी में गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज जारी है. पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर दो आरोपियों को धर दबोचा है. फिलहाल, पुलिस इस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
इंदौर नगर निगम घोटाला: 15 मई तक रिमांड पर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, घोटाले से जुड़े सबूत जुटा रही पुलिस
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक