वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने मवेशी और गांजा तस्करी में लिप्त यूपी के हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के गिरोह का भांडाफोड़ करते हुए इससे जुड़े 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साइबर सेल, हिर्री और चकरभाठा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए ये सभी आरोपियों के तार उड़ीसा, महाराष्ट्र, यूपी, एमपी से जुड़े हैं. पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, 2 देसी कट्टा और 1 दर्जन से ज्यादा जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने रविवार को इस मामले का खुलासा किया है.
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर हिरी थाना क्षेत्र में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि बिलासपुर रतनपुर बाई पास हाईवे के ग्राम बेलमुंडी के पास बने यार्डनुमा जगह में 8 से 10 हथियारबंद शातिर अपराधी मौजूद है जो किसी घटना को अंजाम देने वाले है. इस सूचना के आधार पर पुलिस मौके पहुंची और घेराबंदी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि पुलिस को घेराबंदी करते देख यार्ड के पास मौजूद अपराधियों ने अपने हाथ में रखे लोडेड पिस्टल, देशी कट्टा और धारदार हथियारों को दिखाकर पुलिस को ललकारते हुए गोली मार देने की धमकी दी. जिसके बाद पुलिस टीम ने बहादूरी से उन्हें चारो ओर से रणनीति पूर्वक घेरकर धरदबोचा.
गांजा और मवेशी तस्करी की बात की कबूल
पुलिस की पूछताछ में इन सभी आरोपियों ने बड़े पैमाने पर गांजा और मवेशी तस्करी मवेशी तस्करी किये जाने की बात स्वीकार की है. पुलिस ने मवेशी तस्करी में उपयोग होने वाले ट्रकों को भी किया है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों में मवेशी तस्करी, डकैती, हत्या, हत्या का प्रयास गैंगस्टर एक्ट तथा अन्य संगीन मामले दर्ज हैं.
हथियार समेत 2 कार और 2 ट्रक जब्त
पुलिस ने तलाशी के दौरान इन आरोपियों के कब्जे से लोंडेड पिस्टल, दो लोडेड देशी कट्टा, 13 जिंदा कारतूस, 1 खाली खोखा, 2 मैग्जीन और धारदार हथियार जब्त किया है. इसके अलावा 21 किलो गांजा सहित 2 कार और 2 ट्रक भी जब्त किया है.
पुलिस ने इन 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार
- इमरान कुरैशी (उम्र 50 वर्ष) पिता यासीन खान, निवासी मसांनगंज थाना सिविल लाईन, माहिला रोड बिलासपुर.
- जब्बार गौरी (उम्र 30 वर्ष) पिता मोहम्मद समीम, निवासी सडगोदली थाना जनकुपरी जिला सहारनपुर उ०प्र० हाल मुकाम अमसेना यार्ड सफी का मकान थाना हिरी जिला बिलासपुर.
- विनोद कुमार (उम्र 38 वर्ष) घृतलहरे पिता नीलकंठ, निवासी मेडपार बाजार थाना हिरों जिला बिलासपुर.
- तरसेम लाल भगत (उम्र 38 वर्ष) पिता जनकराज भगत, निवासी परसोडी थाना जवाहरनगर जिला भंडारा महाराष्ट्र हाल मुकाम बेलमुण्डी थाना हिरी जिला बिलासपुर.
- अजमेरी (उम्र 27 वर्ष ) पिता कमरूद्दीन, निवासी ग्राम चादापुर थाना भोगनीपुर जिला कानपुर देहात उ०प्र०
- मोहम्मद फरमान (उम्र 27 वर्ष) पिता मोहम्मद इलयास, निवासी लखनौती थाना गंगोह जिला सहारनपुर हाल मुकाम बेलमुण्डी थाना हिरीं जिला बिलासपुर
- वाजिद कुरैशी (उम्र 22 वर्ष) पिता मोहम्मद मुस्तफा निवासी लखनौती थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ०प्र० हाल मुकाम बेलमुण्डी थाना हिरीं जिला बिलासपुर
- साकिब कुरैशी (उम्र 21 वर्ष) पिता मुस्तफा कुरैशी निवासी लखनौती थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ०प्र० हाल मुकाम बेलमुण्डी थाना हिर्री जिला बिलासपुर.
- नवील खान (उम्र 20 वर्ष) पिता खलील खान निवासी लखनौती थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ०प्र० हाल मुकाम बेलमुण्डी थाना हिरीं जिला बिलासपुर
- दानिश कुरैशी (उम्र 20 वर्ष) पिता मोहम्मद नियाजू निवासी लखनौती थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ०प्र० हाल मुकाम बेलमुण्डी थाना हिरीं जिला बिलासपुर.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक