मनीष मारू, आगर मालवा। आगर मालवा विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े ने रविवार दोपहर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया। वानखेड़े ने गत दिनों भाजपा जिला प्रभारी सोनू गेहलोत के वायरल वीडियो में दिए भाषण को लोकतंत्र कि हत्या करने वाला बताया।

SDM ने पटवारी को किया सस्पेंड: निर्वाचन कार्य में लापरवाही बतरने के कारण हुई कार्रवाई

कलेक्टर से भी की गई शिकायत

विपिन वानखेड़े ने कहा कि भाषण के उदाहरण अब जमीन पर दिखाई देने लगे हैं। सत्ता और प्रशासन के दम पर भाजपा नेता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को डरा-धमाका रहे हैं। भाजपा नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं को फर्जी मतदान करने के निर्देश दिए हैं। बूथ कैप्चरिंग रोकने में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस के माध्यम से थाने से बंद करवाने कि बात कही जा रही है। कांग्रेस ने इसकी शिकायत कलेक्टर को भी की है। कांग्रेस ने मांग कि है कि पूरी विधानसभा को क्रिटिकल मानते हुए सभी पोलिंग स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे की अतिरिक्त व्यवस्था की जाए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H