IPL 2024, RCB vs DC: आईपीएल सीजन 17 के 62वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्ल बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रन से हरा दिया है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 187 रन बनाए थे. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम 19.1 ओवर पर पवेलियन लौट गई और RCB ने यह मैच 47 रन से जीत लिया.
आज के इस मैच में बेंगलुरु की ओर से रजत पाटीदार ने सर्वाधिक 52 रन बनाए. मैच के दौरान बेंगलुरु की शुरुआती अच्छी नहीं रही. टीम ने तीसरे ओवर में कप्तान फाफ डुप्लेसी का विकेट गंवाया. वह 7 गेंद में 6 रन ही बना सके. विराट कोहली 13 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुए. रजत पाटीदार ने मौजुदा सीजन में अपना पांचवां अर्धशतक लगाया. वह 52 रन पर आउट हुए. विल जैक्स ने 41 रन बनाए. दिल्ली की ओर से खलील अहमद और रसिख डार ने दो-दो विकेट लिए. वहीं, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला.
बेंगलुरु के दिए 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने पावरप्ले के अंदर ही चार विकेट गंवाए. सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए. वह लंबे समय बाद चोट से वापसी कर रहे थे और सिर्फ एक रन ही बना सके. अभिषेक पोरेल ने दो रन का योगदान दिया. फ्रेजर ने 8 गेंद में ताबड़तोड़ 23 रन बनाए, हालांकि वह रन आउट हो गए. कुमार कुशाग्र दो और शाई होप 23 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए.
RCB के लिए यश दयाल ने झटके 3 विकेट
बेंगलुरु के लिए यश दयाल ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने मैच में तीन विकेट हासिल किए. उनके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट अपने नाम किए. आरसीबी के लिए स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज और कैमरून ग्रीन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.
दिल्ली के खिलाफ इस जीत के बाद RCB पॉइंट्स टेबल पर पांचवे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं DC 5वें स्थान से खिसककर छठे स्थान पर आ गई है. 13 मैच मे 6 जीत और 7 हार के साथ दोनों ही टीमों के अब 12 पॉइंट्स हो गए है. RCB रन रेट के मामले में DC से आगे है.
बता दें कि भले ही आज RCB ने ये मैच जीत लिया है लेकिन अभी भी उसके लिए प्लेऑफ की राह आसान नहीं होने वाली है. उसे अपने बचे दोनों मैचों को जीतना होगा. इसके साथ ही दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. वहीं दिल्ली के पास भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए एक और मौका होगा. हालांकि, उसके लिए सफर काफी मुश्किल हो गया है. उसे भी RCB की तरह ही दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक