नई दिल्ली . मेट्रो स्टेशन की दीवार पर एक फिर से खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे जाने का मामला सामने आया है. भारत विरोधी यह नारे करोलबाग और झंडेवालान मेट्रो स्टेशन के नीचे की दीवारों पर लिखे गए थे.
जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल इन नारों को मिटवा दिया. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस मेट्रो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, लेकिन अभी कोई सुराग नहीं लगा है. अमेरिका में बैठे खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के नाम से सोशल मीडिया पर नारे लिखवाए जाने की जिम्मेदारी ली गई है. बहरहाल, पुलिस संदिग्धों की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. करोल बाग और झंडेवालान मेट्रो स्टेशन की दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद लिखा गया था.
पहले भी लिखे गए दो स्टेशन पर एक साथ नारे लिखे गए थे, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि नारे लिखने वालों की संख्या एक से ज्यादा हो सकती है. हालांकि, पुलिस जांच के प्रारंभिक स्तर पर होने की बात कहते हुए कोई जानकारी साझा करने से बच रही है. यह पहली बार नहीं है, जब दिल्ली की दीवारों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे गए हैं. इससे पहले जनवरी में भी दिल्ली में ऐसी घटना सामने आई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक