India Election 2024 4th Phase Voting: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मध्य प्रदेश की अंतिम आठ सीटों पर आज मतदान जारी है। आज 18 साल की उम्र में कदम रखने वाले नौजवानों से लेकर महिलाएं और बूढ़े अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। सबसे हैरान करने वाले बात यह है कि आज लोकतंत्र के इस महापर्व के दिन बुजुर्ग मतदाताओं का जोश देखते बन रहा है। मतदान की प्रक्रिया के दौरान देपालपुर विधानसभा के 85 साल और 95 साल के बुजुर्ग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
देपालपुर विधानसभा के भील ग्राम बडोली में 32 नंबर मतदान केंद्र पर गांव के सबसे ज्यादा उम्र के छतर सिंह जो फूफा जी के नाम से गांव में प्रचलित हैं। उनकी उम्र 95 वर्ष है और वे गांव के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति हैं। आज इस महापर्व में उन्होंने भी हिस्सा लिया और वोट डालने से नहीं चूके। वहीं 85 साल के ठाकुर सिंह ने भी मतदान केंद्र पर जाकर अपने पसंदीदा प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग की। अपने इस जज्बे से उन्होंने यही संदेश दिया कि सभी को वोट करना चाहिए।
बता दें कि देपालपुर इंदौर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। यहां बीजेपी की ओर से शंकर लालवानी चुनावी मैदान में हैं। वहीं अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने और भाजपा में शामिल होने के बाद विपक्ष की ओर से कोई प्रत्याशी नहीं है। इस वजह से पार्टी नोटा का समर्थन कर रही है।
इंदौर में सबसे कम हुआ मतदान
सबसे ज्यादा उज्जैन तो सबसे कम इंदौर में वोटिंग
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा मतदान उज्जैन में 16.80 प्रतिशत हुआ है। जबकि सबसे कम इंदौर में 11.48 फीसदी मतदान हुआ है। देवास में 16.79, मंदसौर में 16.61, रतलाम में 13.73, धार में 15.61, खरगोन में 15.35, जबकि खंडवा में 14.68 प्रतिशत मतदान हुआ है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक