उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने मध्य प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों (Lok Sabha Election 2024) पर जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि देश में एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार बनने जा रही है। वहीं सीएम ने कांग्रेस (Congress) और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा हैं।

उज्जैन में सीएम मोहन यादव ने मतदान के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है। इससे पहले तीन चरणों में 21 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। इन 21 सीटों के जो रूझान है, वह भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में हैं। चौथे फेस की भी सभी 8 सीटों पर बीजेपी जीत हासिल करेगी। जनसंघ के जमाने से हम मालवा निमाड़ की सीटें जीतते हुए आ रहे हैं।

4th Phase Voting Percentage: एमपी में 11 बजे तक हुई 32.38% वोटिंग; देवास में सबसे अधिक तो इंदौर में सबसे कम मतदान

बीजेपी की जीत का किया दावा

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक बार फिर नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है। वहीं हम मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटे जीतने जा रहे हैं। उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा हैं। डॉ यादव ने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष ने केवल एक परिवार तक सत्ता सीमित रखी है। कांग्रेस में हताशा और निराशा है। वहीं प्रदेश के मतदाताओं से अधिक से अधिक वोट करने की भी अपील की है।

Lok Sabha Election 4th Phase Voting: महिला वॉर रूम से BJP की पैनी नजर, मतदान प्रतिशत बढ़ाने सुबह से जुटी कार्यकर्ता, बड़े नेता ले रहे फीडबैक

MP के मतदाताओं से की ये अपील

सीएम ने कहा कि मताधिकार हम सबका अधिकार है। कुछ भी हो जाए, कैसे भी हो, किसी भी अवस्था में हो, हर एक को वोटिंग करना चाहिए। यही मेरी आप लोगों से अपेक्षा है। मैं उम्मीद करता हूं कि आप इसका पालन करेंगे। इसके अलावा सीएम ने उज्जैन में किए गए विकास कार्यों के बारे भी जानकारी दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H