T20 में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान, नंबर 1 पर है पाकिस्तान स्टार
बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान ने डबलिन में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में आयरलैंड को7विकेट से पटखनी दी।.
इस जीत के साथ ही बाबर आजम ने T20 क्रिकेट में कप्तानी में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.
बाबर आजम सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं, पाकिस्तान ने 45वीं जीत दर्ज की.
कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने के मामले में भारत के एमएस धोनी और रोहित शर्मा पांचवे स्थान पर काबिज हैं...
पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच सीरीज का तीसरा व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच 14 मई को डबलिन में खेला जाएगा.
T20 में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान....
45 - बाबर आजम
(पाकिस्तान)
44 - ब्रायन मसाबा
(युगांडा)
42 - इयोन मोर्गन
(इंग्लैंड)
42 - असगर अफगान (अफगानिस्तान)
41 - एमएस धोनी
(भारत)
41 - रोहित शर्मा
(भारत)
IPL में सबसे ज्यादा दफा… शून्य पर आउट होने वाला ये बल्लेबाज
Learn more