चंकी बाजपेयी, इंदौर। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज सोमवार 13 मई को मतदान जारी है। मध्य प्रदेश की 8 सीट देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में सुबह 7 बजे से मतदान किए जा रहे हैं। इसी बीच इंदौर पुलिस ने टेक्निकल आधार पर एक कदम आगे बढ़ाते हुए तमाम शहरी क्षेत्र के मतदान बूथों को एक ऑनलाइन एप के माध्यम से कनेक्ट किया है। जिसमें निगरानी रखने के साथ ही सुरक्षा प्रदान करने का एक बेहतर प्रयास किया जा रहा है।
दरअसल, इंदौर पुलिस विभाग द्वारा एंड्रॉयड एप डिजाइन किया गया है। जिसके बारे में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से किसी तरह की कोई कंट्रोल रूम की आवश्यकता नहीं होती है। अधिकारी सिर्फ अपने मोबाइल फोन के माध्यम से ही संचालित कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि किसी बूथ की जानकारी लेना हो… जैसे- वहां कौन सा अधिकारी मौजूद है, कितने मतदाता केंद्र पर वोट डल रहे हैं, कहा मतदान डालना बाकी है जैसी तमाम जानकारी इस ऐप के माध्यम से मोबाइल पर ही नजर आ जाएगी। इसके साथ ही इस ऐप के माध्यम से सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों को भी काफी सहूलियत मिलेगी। क्योंकि एप में ही तमाम जानकारियां मौजूद रहेगी।
यदि किसी बूथ पर किसी तरह का कोई विवाद या फिर घटना होती है तो उसकी जानकारी तुरंत मिल जाएगी और तुरंत अधिकारियों से संपर्क किया जा सकेगा। फिलहाल यह एंड्रॉयड ऐप का उपयोग केवल शहरी जिले में पुलिस द्वारा किया जा रहा है। जो तमाम अधिकारियों के मोबाइल फोन पर एक्सेस कर रही है। आने वाले समय में इसे और बेहतर रूप दिया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक