संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में जंगली सुअर ने महिला पर हमला कर दिया. हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं इस घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है.

जानकारी में मुताबिक, यह घटना बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर के बीट बटुरावाह की है. बताया जा रहा है कि बरदौहा गांव की रहने वाले सुलिया बाई तेंदूपत्ता तोड़ने बटुरावाह बीट के चंदवार डोंगरी गई थी. इस दौरान जंगली सुअर ने महिला पर हमला कर दिया. अन्य लोगों ने सुअर को किसी तरह भगाया और महिला को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां महिला के हाथ और पेट में टांके लगाए गए.

चरवाहे पर भालू ने किया हमला: सिर, कंधे, हाथ और गर्दन पर 50 से अधिक लगे टांके, लोगों में दशहत

इधर, घटना की सूचना मिलते ही वन अमला अस्पताल पहुंची और घटना के संबंध में परिजनों से जानकारी ली. वहीं महिला के इलाज के लिए परिजनों को सहायता राशि भी दी गई है. फिलहाल, घायल महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे शहडाेल मडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. जहां उसका इलाज जारी है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H