Lok Sabha Election 2024. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं. उनका रोड शो कुछ देर में बीएचयू गेट पर महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुरू होगा. यह रोड शो 6 किमी का होगा. पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई भाजपा नेता मौजूद हैं.

वह अस्सी के रास्ते गोदौलिया से होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर तक जाएंगे. यहां दर्शन-पूजन करेंगे. लगभग चार घंटे में पांच किमी के इस रास्ते को तय करेंगे. वाराणसी के मंगल केवट ने पीएम मोदी के रोड शो के पूर्व स्वच्छता का संदेश दिया तो वहीं नन्हे-मुन्हे समर्थकों ने पीएम का मुखौटा लगाकार साइकिल से भ्रमण किया.

इसे भी पढ़ें – Kheri Lok Sabha Election: भाजपा के अजय मिश्रा को सपा के उत्कर्ष वर्मा दे रहे टक्कर, लखीमपुर हिंसा के बाद क्या फिर जीत पाएगी BJP?

प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. पीएम मोदी के रोड शो को लेकर विभिन्न प्रांतों के परिधानों की झलक दिख रही है. मार्ग में वेदमंत्रों के साथ दक्षिण भारत के शहनाई के रूप में शुमार नादश सरम तो बंगाली समाज की धुनकी और ढाक वाद्ययंत्र भी गूंज रहा है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक