Rajasthan News: जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट पर रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे बम होने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद हड़कम्प मच गया. तुरंत ही जांच एजेंसी सक्रिय हो गई. मौके पर सीआईएसएफ, पुलिस, एफएसएल और डॉग स्क्वाड टीमों ने सर्च किया. करीब तीन घंटे चले सर्च में जब कुछ नहीं मिला, तो सभी ने राहत की सांस ली. अब एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के ड्यूटी ऑफिसर महेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.

थानाप्रभारी एयरपोर्ट थाना मोतीलाल शर्मा ने मीडिया को बताया कि रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सीआईएसएफ – की ऑफिशियल मेल आईडी पर एक ई-मेल आया, जिसमें लिखा था कि बिल्डिंग में बम लगा दिया है, लोगों की जान बचा लो. रविवार होने के कारण ईमेल करीब साढ़े चार बजे खोलकर देखा गया. इसके बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड ने सर्च ऑपरेशन चलाया. जांच एजेंसी ई-मेल भेजने वाले की जानकारी जुटा रही है. धमकी देने वाले ने देश के 12 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. हालांकि सर्च में कुछ भी नहीं मिला है.

कोट ग्रुप की ओर से आया मेल

शर्मा ने बताया कि सीआईएसएफ को मिला ई- मेल कोट ग्रुप की ओर से भेजा गया है. उसमें लिखा है कि इसे धमकी मत समझना. ई-मेल कर्ता ने जयपुर एयरपोर्ट समेत देश के 12 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी है. मेल में लिखा है कि जयपुर, दिल्ली, अहमदाबाद, गुवाहाटी, पटना, अगरतला, जम्मू, लखनऊ, औरंगाबाद, बागढूगरा, भोपाल और कालीकट एयरपोर्ट की बिल्डिंग में एक्सप्लोजिव डिवाइस लगा दी है. कुछ घण्टों में ही ब्लास्ट हो जाएगा.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें