शब्बीर अहमद, भोपाल/ पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ ही आग लगने की घटनाएं भी बढ़ गई है। प्रदेश की राजधानी भोपाल और सिंगरौली से आग लगने की खबर सामने आई है। सिंगरौली में घर के बाहर खड़ी फोर व्हीलर गाड़ी में अचानक आग लग गई। आसपास मौजूद लोगों ने लपटें उठते देखी तो हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी तुरंत दमकल विभाग को दी। जब तक फायर ब्रिगेड आती तब तक लोगों ने दौड़ कर आग में पानी डाला। इधर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।

रंजिश के चलते  कार में आग लगा दी

मामला कोतवाली थाना के खुटार चौकी के देवरी गांव का है। जहां देर रात घर के बाहर खड़ी फोर व्हीलर i20 कार में अचानक आग लग गई। घटना की जानकारी तुरंत दमकल विभाग को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि घटना में कार जलकर पूरी तरह राख हो गई। आग लगने का कारण अभी अज्ञात है। जानकारी के अनुसार कार लवकुश दुबे की बताई जा रही है। बताया जा रहा कि किसी ने रंजिश के चलते  कार में आग लगा दी है। फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।

दो दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया

इधर राजधानी भोपाल में भी देर रात इस्लामी गेट के पास दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पास में मौजूद दो दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सुचना मिलते ही मौके पर दमकल की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। कुछ दिनों से राजधानी भोपाल में दुकानों पर आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं।

IRCTC Tour Package: रानी कमलापति स्टेशन से खाटूश्याम, वैष्णोदेवी दर्शन के लिए चलेगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H