नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के अस्पतालों दूसरी बार मेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पहली बार मेल रविवार को दोपहर 3 बजकर चार मिनट पर मिली थी. दूसरी बार मेल सोमवार देर रात 12 बजकर 19 मिनट पर मिली है.

इन अस्पतालों को मिली धमकी

दिल्ली में जीटीबी अस्पताल, दीप चंद बंधु अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल दादा देव अस्पताल  और अन्य सहित कई अस्पतालों को बम की धमकी वाला ईमेल मिला है. दिल्ली दमकल विभाग ने बताया कि तलाशी अभियान जारी है.

12 अप्रैल को भी 3 बड़े अस्पतालों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे. ईमेल की भाषा बेहद नफरती थी. उसी दिन दिल्ली एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. ऐसे में इस घटना के ठीक एक दिन बाद एक और अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी गई है. जानकारी के मुताबिक, दीप चंद बन्धु अस्पताल के पास ईमेल आया है.

धमकी भरे ईमेल के बारे में जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस ऐक्शन मोड में है. सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. दरअसल, 12 अप्रैल को अस्पतालों को उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस को जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था. तब भी ईमेल के जरिए ही धमकी भेजे गए थे. बुराड़ी के सरकारी अस्पताल, मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल और डाबरी के दादा देव अस्पताल के पास ईमेल आए थे.