सुधीर दंडोतिया,भोपाल। मध्यप्रदेश में पुलिस विभाग में उर्दू और फारसी आदि अन्य भाषाओं के प्रचलित शब्दों के स्थान पर हिंदी के शब्द लिखे जाएंगे। इसके लिए मध्यप्रदेश पुलिस विभाग द्वारा नया शब्दकोश तैयार किया गया है। नए शब्दकोश में उर्दू -फारसी और अन्य भाषाओं के 65 शब्द हटाए जाएंगे। इस आशय का आदेश शासन की ओर से पुलिस विभाग को जारी हो गया है।

अब उर्दू – फारसी के शब्दों का इस्तेमाल नहीं होगा। जैसे अब कत्ल नहीं हत्या लिखा जाएगा। पुलिस की लिखा पढ़ी और बोल चाल की शब्दाबली में तब्दीली हुई है। उर्दू – फारसी और अन्य भाषाओं के 65 शब्द हटाए जाएंगे. अदालत की जगह न्यायालय शब्द उपयोग होगा। इसी तरह इस्तगासा की जगह दावा या परिवाद लिखा जाएगा। फरियादी को आवदेक, अभिरक्षा को गिरफ्तार या हिरासत लिखा और बोला जाएगा। पुलिस मुख्यालय की अपराध अनुसंधान की शाखा ने आदेश जारी किया है।
एडीजी पवन श्रीवास्तव ने पुलिस इकाइयों को नए शब्दकोश के उपयोग के निर्देश दिए है। आदेश की कापी संबंधित विभागों को जारी कर दी गई।

तस्वीर को गौर से देखिएः इस स्कूल संचालक ने 8 साल की मासूम से किया था दुष्कर्म, पुलिस ने दी थी क्लीनचिट, CWC की रिपोर्ट और बच्ची के बयान पर हुआ गिरफ्तार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H