1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान हो गया है.

बांग्लादेश की टीम में कुल 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है. इस बार नजमुल हुसैन शांतो टीम की कमान संभालेंगे.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बांग्लादेश की टीम में ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को भी शामिल किया गया हैं.

बता दें शाकिब अल हसन साल 2007 से टी20 वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं, इस बार वे अपना 9वां टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे.

दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

टी-20 विश्व कप में उन्होंने अब तक 36 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान शाकिब ने 18.63 की औसत और 6.78 की इकॉनमी रेट के साथ 47 विकेट झटके हैं.

T20 WC के इतिहास में शाकिब ने 3 बार 4 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं, उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/9 का रहा है.

बांग्लादेश के कप्तान रह चुके शाकिब को 117 T20I का अनुभव है, जिसमें उनके नाम 2382 रन और 140 विकेट दर्ज हैं.

शाकिब 2006 से अब तक 67 टेस्ट, 247 वनडे और 117 टी20 खेल चुके हैं. आईसीसी की ताजा रैंकिंग में वह टी20 में दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर हैं. वनडे में दूसरे और टेस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. 

T20 में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान, नंबर 1 पर है ये पाकिस्तानी स्टार