
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। रक्त दान को सबसे बड़ा दान माना जाता है। लेकिन इससे भी ऊपर होता है देहदान। मृत्यु के बाद शरीर के दान से उन लोगों को अंग मिल जाते हैं जिन्हें इसकी जरुरत होती है। यह नेक काम किया है ग्वालियर के पाण्डे परिवार ने जिन्होंने 76 साल की उम्र में नरेंद्र पाण्डे का निधन होने पर उनके शव को मेडीकल कॉलेज को दान किया गया है। इसके जरिये मेडिकल स्टूडेंट्स शरीर संरचना को बेहतर समझ कर लोगो को जिंदगी दे सकेंगे। अभी तक GRMC मेडिकल कॉलेज को 44 बॉडी देहदान के जरिये मिली है।
साध्वी मंदाकिनी पुरी गिरफ्तार: जिला अस्पताल से थाने ले गई पुलिस, पूछताछ जारी, ये है पूरा मामला
दरअसल ग्वालियर के सिरोल इलाके में रहने वाले पांडे परिवार के सदस्य बुजुर्ग नरेंद्र पाण्डे ने 76 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। बुजुर्ग नरेंद्र पांडे ने अपने जीवित रहते हुए ही बीते साल देहदान का संकल्प लिया था और मेडिकल कॉलेज में देहदान के फॉर्म भरने सहित सभी प्रक्रिया पूरी की थी।आज मंगलवार को बुजुर्ग नरेंद्र पांडे की मृत्यु के बाद परिवार के सदस्य उनके शव को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे और देहदान से जुड़ी प्रक्रिया पूरी की।
GRMC के डॉ मृणाल संभाजी का कहना है कि नरेंद्र पांडे अन्य लोगों को देहदान करने के लिए जागरूक किया करते थे। उन्होंने खुद भी इसका फॉर्म भरा था। आज उनकी नेचुरल डेथ होने के बाद उनके परिवार के सदस्य मेडिकल कॉलेज आए और उन्होंने देहदान की प्रक्रिया पूरी की।
प्रसाद को हाथ लगाना मासूम को पड़ा महंगा, मंदिर के पुजारी ने फोड़ा बच्चे का सिर, 10 टांके लगे
गौरतलब है कि ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज में अभी तक 44 बॉडी का देहदान किया जा चुका है। वर्तमान में यहां 10 बॉडी मौजूद है। एनाटॉमी डिपार्मेंट के जरिये मेडिकल कॉलेज के छात्र शरीर की संरचना को समझते हैं। जिसके जरिए वह भविष्य में बेहतर डॉक्टर बन मरीज का इलाज करते हैं। पहले से ज्यादा अब लोगों में देहदान के प्रति जागरूकता आई है। जिसके चलते अब चिकित्सा क्षेत्र के छात्रों को बेहतर शिक्षा हासिल करने में मदद मिल रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक