अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। जिले में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है इसकी बानगी आज सिमगा थाना क्षेत्र जय स्तंभ चौक के पास देखने मिली. यहां 3 युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर रॉन्ग साइड गुजर रहे थे. इसी दौरान जब एक युवक ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो बदमाशों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद युवक ने अपने परिजन और ग्रामीणों के साथ सिमगा थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक का नाम धनेश धुव पिता सुकालु धुव है जो की सिमगा के ग्राम हरिनभट्ठा का रहने वाला है. आज वह सिमगा से वापस अपने गांव लौट रहा था. इसी दौरान 3 युवक एक मोटरसाइकिल में सवार होकर जय स्तंभ चौक के पास रांग साईड से चल रहे थे. इस दौरान जब धनेश ने उन्हें रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाने से मना किया तो तीनों भड़क उठे. इसके बाद तीनों ने मिलकर धनेश की बेल्ट और लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गए.
गौरतलब है कि सिमगा थाना क्षेत्र में बदमाशों के बुलंद हौसलों पर लगाम लगा पाना अब पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रहा है। इलाके में इन दिनों चोरी और मारपीट जैसी घटनाएं बढ़ रही है, जिससे साफ़ पता चल रहा है कि उन्हें पुलिस बिलकुल भी भय नहीं है. अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस कितने समय में अपराधियों को पकड़ने में कामयाब होती है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक