Rajasthan News: बालोतरा. दूध की डेयरी में बॉयलर फटने से एक मजदूर की मौत हो गई. मामला बालोतरा जिले के सिणधरी क्षेत्र का है. धमाका इतना तेज था कि मौके पर ही एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को निजी वाहन से बालोतरा के अस्पताल पहुंचाया. जहां घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया. वहीं मृतक का शव पादरू सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया हैं.
थानाधिकारी सुरेश सारण ने बताया कि सिणधरी क्षेत्र के भाटा गांव में कृषि कुएं पर दूध डेयरी का प्लांट लगा हुआ है, जिसमें बॉयलर मशीन लगी हुई थी. यहां शाम करीब 4 बजे तेज गर्मी और तेज प्रेशर के कारण बॉयलर अचानक फट गया. हादसे में दो मजदूर घायल हो गए, वहीं एक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.
ब्लास्ट की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा प्लांट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. हादसे में भरत सिंह 22, किशन सिंह निवासी मिठोड़ा की मौत हो गई. वहीं दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया. घायलों की पहचान चैनसिंह, विक्रम सिंह राजपूत निवासी मिठोड़ा पादरू के रूप में हुई.