Rajasthan News: कोटा. गुमानपुरा थाना क्षेत्र में एक गर्भवती विवाहिता की जहर का सेवन करने से मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस ने मामले में मृतका के पति के बयान के आधार पर जांच शुरु कर दी तथा फिलहाल मामला 174 सीआरपीसी में दर्ज किया है. विवाहिता सुमन गुर्जर (28) पत्नी देवेन्द्र गुर्जर ने अपने घर पर जहर का सेवन किया था. जिससे उसकी तबीयत खराब होने पर परिजनों ने एमबीएस में भर्ती कराया था. जहां उपचार के दौरान मौत हो गई.
पुलिस निरीक्षक भूरी सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि रामचंद्रपुरा छावनी में एक विवाहिता ने जहर का सेवन किया है. टीम एमवीएस पहुंची तथा उसके शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. पूछताछ में सामने आया कि विवाहिता सुमन गुर्जर की असनावर जिला झालावाड़ निवासी देवेन्द्र गुर्जर से छह साल पूर्व शादी हुई थी. इसके बाद वह कोटा में किराए से रह रही थी. उसके एक बेटा है.
मामले में फिलहाल संदिग्ध मौत का मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है. साथ ही बिसरा रिपोर्ट जयपुर भेजी गई है. रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. प्रथम दृष्टया मामला जहर खाने से मौत का सामने आया है.
पति ने लगाया कर्ज देने वाले की पत्नी पर आरोप
मृतका के पति देवेन्द्र गुर्जर ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसने कुछ दिन पूर्व बबलू साहू निवासी कच्ची बस्ती से दस हजार रुपए दस प्रतिशत की ब्याज पर लिया था. वह पैसों का दबाव बना रहा था, इसलिए पैसों को लेने के लिए अपने गांव रविवार को गया था. मेरे जाने के बाद बबलू साहू की पत्नी मेरे घर पर अई और मेरी पत्नी का डराया, धमकाया था, इससे मेरी पत्नी डिप्रेशन में आ गई और जहर का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- डल्लेवाल अपडेट : 59वें दिन भी जारी है डल्लेवाल का अनशन, 26 जनवरी की तैयारियों में जुटे किसान
- Polycab India Shares: ये शेयर आपकी बदल सकते हैं किस्मत, बाजार में जबरदस्त तेजी, जानिए कितने प्रतिशत उछले…
- Delhi Election 2025: दो अरबपति प्रत्याशियों ने भी ठोंकी ताल, सबसे गरीब उम्मीदवार की पत्नी के पास करोड़ों की संपत्ति, जानें किस पार्टी के कितने करोड़पति लड़ रहे चुनाव
- ‘का भइया आप हेलमेट नहीं लगाए हैं, पट्रोल नहीं देंगे हम आपको,’ ये बात सुनने से पहले जान लें नए नियम, नहीं तो…
- Bihar News: कब्र खोदकर काट लिया महिला का सिर, इलाके में मची दहशत