Nanded IT raid: महाराष्ट्र के नांदेड में आयकर विभाग (Income tax department) ने छापा मारा (Income Tax Department raid in Nanded) है। It department ने भंडारी फाइनेंस व आदिनाथ कोऑपरेटिव बैंक (Adinath Multi State Cooperative Bank and Bhandari Finance ) के कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है। 72 घंटे तक चली छापेमारी में 8 किलो सोना, 14 करोड़ कैश सहित कुल 170 करोड़ की संपत्ति मिली है, जिसे अधिकारियों ने जब्त कर लिया है। कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में कैश मिला है। अधिकारियों को कैश गिनने में करीब 14 घंटे लग गए। वहीं इस कार्रवाई से फाइनेंस कारोबारियों में खलबली मच गई है।
Threat to bomb Tihar Jail: तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन शुरू
टीम ने 10 मई शुक्रवार को नांदेड़ में भंडारी फाइनेंस व आदिनाथ कोऑपरेटिव बैंक पर रेड मारी। करीब 100 अफसरों की टीम 26 वाहनों से नांदेड़ पहुंची थी।
टीम ने अली भाई टॉवर में भंडारी फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कार्यालय, कोठारी कॉम्प्लेक्स में कार्यालय, कोकाटे कॉम्प्लेक्स में तीन कार्यालयों और आदिनाथ अर्बन मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव बैंक पर छापा मारा. इसके अलावा पारसनगर, महावीर सोसायटी, फरांदे नगर और काबरा नगर स्थित आवासों पर भी छापा मारा।
‘मेरी मां के साथ रेप किया, मेरे कपड़े उतरवाए और… पीड़िता की आपबीती पढ़कर आपके खड़े हो जाएंगे रोंगटे
नांदेड में आयकर अधिकारियों ने एक साथ की. नांदेड़ जिले में आयकर विभाग ने पहली बार इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार, शनिवार और रविवार तीन दिन तक कार्रवाई जारी रखी। इस दौरान सभी दस्तावेजों की जांच की गई। लगातार 72 घंटे तक चली कार्रवाई में आयकर विभाग को 170 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति मिली है। विभाग को 8 किलो सोना और 14 करोड़ रुपये कैश मिले. फिलहाल आयकर टीम इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
भंडारी फैमिली का बड़ा प्राइवेट फाइनेंस बिजनेस
दरअसल भंडारी फैमिली के विनय भंडारी(Vinay Bhandari), संजय भंडारी(Sanjay Bhandari), आशीष भंडारी(Ashish Bhandari), संतोष भंडारी(Santosh Bhandari), महावीर भंडारी और पदम भंडारी का नांदेड़ में बड़ा प्राइवेट फाइनेंस बिजनेस है। यहां आयकर विभाग को टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी। इसी के चलते छह जिलों पुणे, नासिक, नागपुर, परभणी, छत्रपति संभाजीनगर और नांदेड़ के आयकर विभाग के सैकड़ों अधिकारियों ने संयुक्त रूप से छापा मारा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक