मध्य प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों से आत्महत्या के मामले सामने आए। पहली घटना टीकमगढ़ की है, जहां 22 वर्षीय महिला ने अपनी डेढ़ साल की बेटी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वहीं दूसरा मामला निवाड़ी जिले का है, जहां एक 15 साल की नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
टीकमगढ़ में महिला ने डेढ़ साल की बेटी के साथ लगाई फांसी
मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 22 वर्षीय महिला ने अपनी डेढ़ साल की मासूम बच्ची के साथ फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घर के कमरे में मां-बेटी का शव फंदे से लटकते मिला है। घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार मामला देहात थाना क्षेत्र का है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। साथ ही महिला के पति और उसके ससुराल वालों से पूछताछ कर रही है।
निवाड़ी में 15 साल की नाबालिग ने की आत्महत्या
धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के असाटी गांव में 15 साल की नाबालिग लड़की ने आत्महत्या कर ली। बच्ची ने ऐसा कदम क्यों उठाया, फिलहाल इसका कारण अज्ञात है। जानकारी के अनुसार निवाड़ी कोतवाली के अंतर्गत आने वाले ग्राम असाटी में 15 वर्ष की लड़की नैंसी अहिरवार ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक लड़की के भाई आनन-फानन में मोटरसाइकिल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवाड़ी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर आर सी मलारया ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि फांसी लगाने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक