Rajasthan News: राजस्थान के खेतड़ी से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के खदान में लिफ्ट की चेन टूटने से 15 अधिकारी खदान में फंस गए।
बता दें कि उन्हें निकालने के लिए घंटों से राहत एवं बचाव कार्य जारी है। फूड पैकेट्स के साथ जरूरी दवाइयां भी भेजी गई हैं, ताकि फंसे हुए लोगों को किसी तरह की कठिनाई न हो. वहीं, डॉक्टरों और एंबुलेंस की टीम को अलर्ट पर रखा गया है। बता दें कि हिन्दुस्तान कॉपर के कोलिहान खदान में 13 मई 2024 से निरीक्षण का काम चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, हिन्दुस्तान कॉपर के खदान में फंसे 15 अधिकारियों में से 3 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। यह हादसा तब हुआ जब कोलकाता से आई विजिलेंस की टीम हिन्दुस्तान कॉपर माइन का निरीक्षण कर रही थी। टीम के सदस्य 14 मई को खदान के अंदर गए थे। तमाम तरह के काम को पूरा करने के बाद टीम लिफ्ट से वापस लौट रही थी। तभी लिफ्ट की चेन अचानक से टूट गई। इस हादसे की
पिछले 10 घंटे से भी ज्यादा के समय से बचाव कार्य चलाया जा रहा है। खदान में फंसे 15 में से तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बता दें कि झुंझुनू के कोलिहान में हिन्दुस्तान कॉपर की खदान है। बताया जा रहा है कि जमीन से 1875 फीट नीचे लिफ्ट की चेन टूटी है।
खदान में फंसे लोगों में से खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स यूनिट के प्रमुख जीडी गुप्ता भी शामिल हैं। इनके अलावा मुख्य सतर्कता अधिकारी (दिल्ली) उपेंद्र पांडे, कोलिहान खदान के उप महाप्रबंधक एके शर्मा भी फंस गए। हादसे में फंसने वालों में विकास पारीक, विनोद सिंह शेखावत, एके बैरा, अर्णव भंडारी, यशोराज मीणा, वनेंद्र भंडारी, निरंजन साहू, करण सिंह गहलोत, प्रीतम सिंह, हरसीराम और भागीरथ के नाम भी शामिल हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 38th National Games Uttarakhand में की जाएगी 1200 विशिष्ट खेल स्वयंसेवकों की तैनाती, ट्रेनिंग के बाद किए जाएंग तैनात
- ‘मैं क्षमा चाहता हूं…’, बिहार के चर्चित सुपरकॉप IPS शिवदीप लांडे का इस्तीफा स्वीकार, राष्ट्रपति भवन ने जारी की अधिसूचना
- Delhi Election: BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, PM मोदी सहित उतारी 40 दिग्गजों की फौज
- विदिशा पहुंचे CM डॉ. मोहन यादव: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह की जमकर की तारीफ, 177 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात
- यहां प्यार करने… पत्नी को थाईलैंड घुमाने ले गया पति, फिर बाथटब में मिला शव, जानिए क्या हुआ था उस रात