नई दिल्ली . दिल्ली में आचार संहिता उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग की टीम ही नहीं बल्कि दिल्लीवालों की भी नजर है. जागरूक लोग दीवारों और सड़कों पर लगे अवैध चुनावी पोस्टर, होर्डिंग, लाउडस्पीकर के प्रयोग से लेकर रैलियों में आचार संहिता के उल्लंघन का फोटो, वीडियो और ऑडियो तक चुनाव आयोग के पास भेज रहे हैं. मंगलवार तक इस तरह की कुल 2080 शिकायतें आयोग को मिली.
चुनाव आयोग ने जनता को आचार संहिता के उल्लंघनों की शिकायत के लिए ‘सी विजिल’ मोबाइल ऐप उपलब्ध कराया है. इस पर शिकायत करने के लिए महज कुछ मिनट चाहिए. इसकी निगरानी चुनाव आयोग कर रहा है.
इसमें आचार संहिता उल्लंघन के लिए फोटो, वीडियो से लेकर ऑडियो तक आसानी से अपलोड करके भेजे जा सकते हैं. यह शिकायत कहां से भेजी जा रही है वह अपने आप लोकेशन अपडेट कर लेता है, जिससे आपको अपनी लोकेशन बताने की जरूरत नहीं होती है. इसमें शिकायतकर्ता की जानकारी को पूरी तरह से गुप्त रखा जाता है.
चुनाव अधिकारी ने बताया कि सबसे ज्यादा 374 शिकायतें उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से मिली हैं. इनमें 90 फीसदी से अधिक शिकायतें ठीक मिली हैं. सबसे कम 49 शिकायत उत्तर-पूर्वी दिल्ली से मिली हैं. दक्षिणी दिल्ली से 65 शिकायतें मिली हैं. इसके अलावा उत्तरी दिल्ली जिले से 258, पूर्वी जिले से 275, मध्य जिले से 146, शाहदरा से 186 से अधिक शिकायतें मिली हैं. अधिकारियों ने कहा कि सभी शिकायतों की निगरानी की जाती है. 24-48 घंटे के भीतर इसका निपटारा किया जाता है.
बिना अनुमति निजी संपत्तियों पर पोस्टरों को लगाया दूसरी ओर कुछ लोगों की यह भी शिकायत की है कि उनकी अनुमति के बिना राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों ने उनके घरों और प्रतिष्ठानों पर पोस्टर चस्पा कर दिए हैं. कई स्थानों पर तो बड़े-बड़े बैनर भी लगाने का दावा किया गया है. लोगों को इस वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
आयोग की टीम भी सक्रिय, लगातार चल रही जांच
चुनाव आचार संहिता उल्लंघन पर नजर रखने के लिए 22 विभागों की प्रवर्तन टीम तैनात की गई हैं. इसके अलावा 210 फील्ड सर्विलांस टीम के अलावा, 210 स्टैटिकल सर्विलांस टीम भी नजर रख रही हैं.. माइक्रो पर्यवेक्षकों की टीम भी तैनाती की गई है. सभी चुनाव प्रचार की रैलियों, सभाओं की वीडियोग्राफी कराई जा रही है. इसके अलावा रुपयों के लेनदेन, शराब तस्करी को रोकने के लिए 162 अंतरराज्जीय नाके पर जांच अभियान चलाया जा रहा है. दिल्ली में 271 नाके लगाकर जांच की जा रही है.
चुनाव आयोग के सी विजिल ऐप पर दो हजार से ज्यादा शिकायतें भेजी, 90 फीसदी से अधिक शिकायतें ठीक मिलीं
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक