कमल वर्मा, ग्वालियर। गर्मी आते ही मध्य प्रदेश में आग लगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। एक बार फिर प्रदेश के ग्वालियर में एक लग्जरी कार में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार में अचानक ब्रेक लगाने के चलते कार पलटी और जब उसे सीधा किया तो आग भड़क उठी। इस भीषण आग की घटना का वीडियो भी सामने आया है।
बदलती लाइफस्टाइल के चलते युवाओं के अंदर तेज रफ्तार में बाइक और कार दौड़ाने का जानलेवा क्रेज देखा जा रहा है। इसके कारण कई बार ऐसे हादसे हुए जिसमें उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। लेकिन जो मान जाए तो फिर क्या बात। इसी कड़ी में एक बार ग्वालियर के महल गेट रोड पर तेज कार चलाना कितना भारी पड़ा इसका अंदाजा आप वीडियो देख कर ही लगा सकते हैं।
वेयरहाउस में प्रशासन का छापा: जांच के दौरान मिला करोड़ों का सड़ा गेहूं, कई अधिकारी निलंबित
दरअसल, कार सवार युवक तेज रफ्तार में कार को दौड़ा रहे थे और फिर अचानक ब्रेक लगा रहे थे। जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जब उसे लोगों की मदद से सीधा किया गया तो उसमें अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते लग्जरी SUV कार जलकर राख हो गई।
Vidisha: आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ों में लगी आग, 6 से 7 पेड़ जलकर हुए राख
बता दें कि कार शहर के गुड़ा इलाके में रहने वाले ऋषभ परमार की बताई जा रही है। डेढ़ माह पहले ही कार खरीदी गई थी, लेकिन रात में दोस्तों के साथ बजाताल होकर गुजरते वक्त स्टंटबाजी में यह हादसा हो गया। देर रात ही फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक