Haldiram:
बिकने वाली है हल्दीराम, खरीदने में जुटी हैं ये 3 विदेशी कंपनियां
देश में ऐसा कौन है जिसने हल्दीराम के प्रोडक्ट का स्वाद न चखा हो.
देसी मसालों के स्वाद वाले प्रोडक्ट को अब विदेशी कंपनियां खरीदना चाहती हैं.
दुनिया की 3 बड़ी कंपनियों ने इसके लिए संयुक्त रूप से बोली लगाई है.
साल 1937 में गंगा विशन अग्रवाल ने
हल्दीराम
की नींव
रखी
हल्दीराम को खरीदने वाली कंपनियों में दुनिया की सबसे बड़ी इक्विटी निवेश कंपनी ब्लैकस्टोन (Blackstone),
अबुधाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) और गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर इनवेस्टमेाट कॉरपोरेशन शामिल हैं.
87 साल पुराने हल्दीराम स्नैक्स फूड प्राइवेट लिमिटेड देश की सबसे पुरानी स्नैक्स कंपनी है.
ब्लैकस्टोन ने बाकी दो कंपनियों के कंसोर्टियम के साथ मिलकर हल्दीराम का 76 फीसदी बिजनेस खरीदने का मन बनाया है.
इसके लिए 8 से 8.5 अरब डॉलर (करीब 70 हजार करोड़ रुपये) की बोली लगाई है.
अगर यह डील पूरी होती है तो यह अब तक का देश का सबसे बड़ा प्राइवेट इक्विटी करार होगा.
हल्दीराम ने अपने 87 साल के इतिहास में पहली बार किसी प्रोफेशनल को अपना सीईओ बनाया है.
फिर तीसरी बार लंदन के मेयर बने सादिक खान, PM ऋषि सुनक की पार्टी का खराब प्रदर्शन
Learn more