चंडीगढ़. पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया है कि लोकसभा मतदान-2024 के लिए नामांकन-पत्र भरने के आखिरी दिन 13 लोकसभा सीटों के लिए 226 नामांकन पत्र दाखिल किए गए.
इस तरह 7 मई से 14 मई तक राज्य में कुल 598 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं. बताने योग्य है कि गुरदासपुर से 15 नामांकन पत्र दाखिल किये गए हैं, जिनमें ज्यादा आजाद हैं. अमृतसर से 18 नामांकन पत्र दाखिल किये गए हैं. इनमें शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) से ईमान सिंह मान का नाम शामिल है. खद्दर साहिब से 15 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं, जिनमें शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) की तरफ से हरपाल सिंह का नाम शामिल है. जालंधर से 18
नामांकन पत्र दाखिल किये गए हैं, जिनमें शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) की तरफ से सरबजीत सिंह का नाम शामिल है.
होशियारपुर से 10 नामांकन पत्र दाखिल किये हैं. इनमें शिरोमणि अकाली दल ( अमृतसर) से जसवंत सिंह का नाम शामिल है. आनन्दपुर साहब से 23 और लुधियाना से 31 नामांकन पत्र दाखिल किये गए हैं, जिनमें ज्यादा आजाद हैं. फतेहगढ़ साहिब से 17 उम्मीदवारों की तरफ से नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. इनमें कांग्रेस के अमर सिंह और भारतीय जनता पार्टी के गेजा राम का नाम शामिल है. फरीदकोट से 16 नामांकन पत्र दाखिल किये गए हैं. इनमें आम आदमी पार्टी के करमजीत सिंह अनमोल का नाम शामिल है.
फिरोजपुर से 19 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. बठिंडा से 17 संगरूर से 15 और पटियाला से 12 नामांकन पत्र दाखिल किये गए है, जिनमें ज्यादा आजाद हैं. सिबिन सी ने बताया कि 15 मई को नामांकन पत्रों की पड़ताल की जाएगी और 17 मई तक नामांकन- पत्र वापस लिए जा सकेंगे.
- Assam By Election 2024: असम उपचुनाव में के बेहाली में सबसे अधिक मतदान, समागुरी पिछड़ा
- Bihar News: बिहार में PM मोदी ने दूसरे AIIMS का किया शिलान्यास, चिराग पासवान भी रहे मौजूद
- बुलडोजर पर ‘सुप्रीम’ फैसला… सियासत शुरू : विपक्ष बोला- अब आतंक समाप्त होगा, राजभर बोले- निजी संपत्ति पर कभी नहीं चलाया बुलडोजर
- Bigg Boss 18 : Avinash Mishra ने Digvijay Rathee को मारा धक्का, अब क्या निर्णय लेंगे मेकर्स ?
- BREAKING: पीसीसी चीफ को पुलिस ने श्योपुर में प्रवेश करने से रोका, पटवारी ने बॉर्डर पर डाला डेरा, लोगों से की ये अपील