चंडीगढ़. पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया है कि लोकसभा मतदान-2024 के लिए नामांकन-पत्र भरने के आखिरी दिन 13 लोकसभा सीटों के लिए 226 नामांकन पत्र दाखिल किए गए.
इस तरह 7 मई से 14 मई तक राज्य में कुल 598 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं. बताने योग्य है कि गुरदासपुर से 15 नामांकन पत्र दाखिल किये गए हैं, जिनमें ज्यादा आजाद हैं. अमृतसर से 18 नामांकन पत्र दाखिल किये गए हैं. इनमें शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) से ईमान सिंह मान का नाम शामिल है. खद्दर साहिब से 15 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं, जिनमें शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) की तरफ से हरपाल सिंह का नाम शामिल है. जालंधर से 18
नामांकन पत्र दाखिल किये गए हैं, जिनमें शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) की तरफ से सरबजीत सिंह का नाम शामिल है.
होशियारपुर से 10 नामांकन पत्र दाखिल किये हैं. इनमें शिरोमणि अकाली दल ( अमृतसर) से जसवंत सिंह का नाम शामिल है. आनन्दपुर साहब से 23 और लुधियाना से 31 नामांकन पत्र दाखिल किये गए हैं, जिनमें ज्यादा आजाद हैं. फतेहगढ़ साहिब से 17 उम्मीदवारों की तरफ से नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. इनमें कांग्रेस के अमर सिंह और भारतीय जनता पार्टी के गेजा राम का नाम शामिल है. फरीदकोट से 16 नामांकन पत्र दाखिल किये गए हैं. इनमें आम आदमी पार्टी के करमजीत सिंह अनमोल का नाम शामिल है.
फिरोजपुर से 19 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. बठिंडा से 17 संगरूर से 15 और पटियाला से 12 नामांकन पत्र दाखिल किये गए है, जिनमें ज्यादा आजाद हैं. सिबिन सी ने बताया कि 15 मई को नामांकन पत्रों की पड़ताल की जाएगी और 17 मई तक नामांकन- पत्र वापस लिए जा सकेंगे.
- आधी रात गश्त पर निकले SSP रायपुर संतोष सिंह: पुलिस थानों का किया औचक निरीक्षण, VIP रोड के कई होटल मैनेजरों के खिलाफ की गई कार्रवाई
- MP में BJP विधायक टी राजा का असदुद्दीन ओवैसी को ऑफर: कहा- जितनी फ्लाइट होना, हम बुक कर देंगे, जिन्हें फिलिस्तीन जाना है चले जाएं
- CGPSC 2023 Result: गांव की बेटी किरण राजपूत ने हासिल किया चौथा स्थान, lalluram.com से कहा- IAS बनने का है सपना, जारी रहेगी पढ़ाई
- राजधानी में अंधे कत्ल का पर्दाफाश: ममेरा भाई ही निकला आरोपी, मृतक की पत्नी के साथ था एकतरफा प्रेम प्रसंग, हत्या कर झाड़ियों में फेंकी थी लाश
- अश्लील है ये टीचर ! छात्राओं को भेजता था गंदे मैसेज, परिजनों ने की जूते-चप्पल से धुनाई