नई दिल्ली. टीबी के खिलाफ अभियान को और मजबूत बनाने के मकसद से अब अडल्ट लोगों में टीबी वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू किया गया है. इसका मकसद एक तरफ बड़ी उम्र और बीमार लोगों को टीबी की बीमारी से बचाना है तो दूसरी तरफ बड़ों में इस वैक्सीन की कारगरता का पता लगाना है.
सेंट्रल टीबी डिवीजन और ICMR की पहल पर दिल्ली में यह वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू किया गया है, जिसमें दिल्ली के 5 जिलों के 15 लाख लोगों में वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है. इस दौरान लोगों को टीबी के खिलाफ
वैक्सीन BCG का सिंगल डोज दिया जाएगा. दरअसल, टीबी वैक्सीन जन्म के तुरंत बाद दी जाती है. बावजूद टीवी की बीमारी पर कंट्रोल नहीं हो पाया है. ऐसे में अब सरकार ने वयस्कों में भी वैक्सीनेशन का प्रोग्राम शुरू करने की योजना बनाई है. इसी के तहत यह ट्रायल शुरू किया गया है. वैक्सीन लेने वाले लोगों का टीबी विन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. वैक्सीन लेने वालों की फॉलोअप भी की जाएगी. अगर इसका रिजल्ट बेहतर रहा तो पूरे देश में यह प्रोग्राम चलाया जाएगा. अभियान के तहत नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, ईस्ट दिल्ली, साउथ दिल्ली, नई दिल्ली और वेस्ट दिल्ली में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीने दी जाएगी.
हर साल 1.6 मिलियन लोगों की होती है मौत
टीबी पर जारी हुई एक रिपोर्ट की मानें तो हर साल इस बीमारी के चलते 1.6 मिलियन लोगों की जान जाती है. बायोफैब्री के मुताबिक टीबी एक गंभीर बीमारी है, जो दुनिया में संक्रामक कारणों से होने वाली मौत की एक बड़ी वजह मानी जाती है. अन्य देशों के मुकाबले भारत में टीबी के अधिक मामले देखे जाते हैं. दुनियाभर में भारत में टीबी के 28 प्रतिशत मामले देखे जाते हैं. बायोटेक के मुताबिक टीबी से लड़ने के लिए बनाए जाने वाली यह पहली ऐसी वैक्सीन है, जिसे ह्यूमन सोर्स से तैयार किया जा रहा है.
138 केंद्र में लगेंगी वैक्सीन
पहले दिन 138 केंद्रों पर 1092 वयस्क लोगों को BCG का टीका दिया गया. इनमें 476 पुरुष और 614 महिलाएं शामिल हैं. अधिकारियों का कहना है कि आने वाले एक दो दिन में संख्या में इजाफा हो सकता है. डिस्पेंसरियों में हफ्ते में चार दिन वैक्सीन दी जाएगी. बुधवार और शुक्रवार को बच्चों का रेगुलर वैक्सीनेशन होता है और रविवार को छुट्टी होती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक