चंडीगढ़. पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने राज्य में सक्रिय एक आतंकी ‘मॉड्यूल’ का भंडाफोड़ कर उसके प्रमुख संचालक सहित 4 पकड़े जाने का खुलासा किया है, पंजाब पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी राज्य में सनसनीखेज वारदातों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे और इसका मास्टरमाइंड इकबालप्रीत सिंह उर्फ बुच्ची विदेश में रहकर इसे संचालित करता था.
डीजीपी ने एक बयान में कहा कि पंजाब पुलिस के गैंगस्टर रोधी कार्यबल (एजीटीएफ) ने चारों आरोपियों को राजपुरा के लिबर्टी चौक से गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से तीन पिस्तौल और 13 कारतूस बरामद किए गए हैं.
डीजीपी ने बताया कि इकबालप्रीत सिंह उर्फ बुच्ची रमनदीप बग्गा उर्फ कनाडाई का करीबी सहयोगी है, जो पंजाब में 2016-2017 लक्षित हत्याओं के मामले में यूएपीए के आरोपों के तहत तिहाड़ जेल में बंद है. गिरफ्तार किये गये मॉड्यूल के चारों सदस्यों की पहचान गुरविंदर उर्फ शेरा, गुरप्रीत सिंह, रंजीत सिंह और जगजीत उर्फ जश्न के तौर पर हुई है.
गुरविंदर उर्फ शेरा पहले 2022 में लक्षित हत्या की साजिश में शामिल था, जिसे तब उसकी गिरफ्तारी से टाल दिया गया था. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि शेरा और उसके साथी इकबालप्रीत उर्फ बुची के निर्देश पर पंजाब में सनसनीखेज अपराध करने की योजना बना रहे थे.
- सीजीएसटी में रिश्वतखोरी मामला : CBI ने CGST अधीक्षक और ड्राइवर को 10 फरवरी तक लिया रिमांड पर, अन्य आरोपी भी हो सकते हैं गिरफ्तार
- हवस, हैवानियत और हवालातः रसोइया को देख डोली नियत, 2 युवकों ने बारी-बारी से किया रेप, फिर…
- पन्ना में फिर बाघ की दहशत: महिला पर किया हमला, चीखने पर बकरी लेकर भागा
- CM का एक अंदाज ऐसा भी…मुख्यमंत्री धामी ने की पेंटिंग, हल्द्वानी में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की
- रायपुर-धमतरी में Income Tax का छापा: सराफा कारोबारियों ने 15 करोड़ रुपये किया सरेंडर, दस्तावेजों को सीज कर लौटी टीम