Amit Shah in West Bengal: लोकसभा चुनाव-2024 (Lok Sabha Elections-2024) के तहत गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को पश्चिम बंगाल के हुगली में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान शाह के निशाने पर पूरी तरह ममता बनर्जी (Mamata Banerjee government) सरकार रही। गृह मंत्री शाह ने कहा कि बंगाल में मुल्ला, मदरसा और माफिया का साम्राज्य हो गया है। माटी, मानुष का नारा लगाकर दीदी सत्ता में आई थीं और अब मुल्ला, मदरसा, माफिया का नारा आज बंगाल में बुलंद है। इमाम, मुल्लाओं को बंगाल की तिजोरी से तनख्याह देनी चाहिए क्या। जब हाईकोर्ट ने मना कर दिया तो ममता दीदी (Mamta Didi) ने वफ्फ बोर्ड से दिया। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से आर्टिकल 370 (article 370) हटाकर जम्मू- कश्मीर (Jammu and Kashmir) को भारत से हमेशा के लिए जोड़ने का काम किया है।

Supreme Court: Newsclick के एडिटर प्रबीर पुरकायस्थ होंगे रिहा, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- गिरफ्तारी और रिमांड अमान्य, इसे हम निरस्त करते हैं

शाह ने कहा कि ममता दीदी हमारे हिंदू, बौद्ध शरणार्थियों को नागरिकता नहीं देंगी, लेकिन बांग्लादेशी घुसपैठियों को नागरिकता जरूर देंगी। मैं वादा करता हूं कि इन सभी लोगों को नागरिकता दी जाएगी।

एक लड़की के दो बॉयफ्रेंड और रात की कहानीः गर्लफ्रेंड ने कॉल कर बुलाया, युवक पहुंचा तो…

अमित शाह ने कहा है कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर और नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला हमको डराते हैं कि पीओके की बात मत करो, क्योंकि पाकिस्तान के पास एटम बम है। मैं कहना चाहता हूं कि आप लोग डरिए, हम पीओके लेकर रहेंगे। अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में मुल्ला, मदरसा, माफिया का नारा बुलंद हो चुका है।

Nanded IT raid: 26 कारों का बेड़ा, 8 KG सोना, 14 करोड़ कैश और 72 घंटे… नांदेड़ में आयकर विभाग का छापा, 170 करोड़ की संपत्ति जब्त

बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये लोग प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गए, क्योंकि इन्हें वोट बैंक की राजनीति का डर था। अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी और कांग्रेस आर्टिकल 370 हटाने का विरोध करते हैं, जब मैंने पूछा, तो उन्होंने कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी। ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सरकार है. 5 साल हो गए खून की नदियां तो छोड़ो किसी की कंकड चलाने की भी हिम्मत नहीं है।  

दहेज के लिए सिपाही ने करंट देकर ली पत्नी की जान, फिर शव को फांसी पर लटकाया, इस तरह हुआ खुलासा

पीओके को लेकर रहेंगे: मित शाह

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Iyer) के पाकिस्तान (Pakistan) के पास एटम बम (atom bomb) वाले बयान को लेकर अमित शाह ने उन्हें और उनकी पार्टी को निशाने पर लिया। शाह ने कहा कि मणिशंकर अय्यर और फारुख अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) कहते हैं कि पीओके की बात मत करो, क्योंकि पाकिस्तान के पास एटम बम है। मैं कहना चाहता हूं कि राहुल बाबा, ममता दीदी आपको डरना है तो डरिये, लेकिन पीओके भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे।

Oleander Flowers: मौत की नींद सुलाता है ये फूल!, केरल सरकार ने 2500 से ज्यादा मंदिरों में इसे चढ़ाने पर लगाई रोक, कहीं आपके घर में भी तो नहीं है ये फूल?