शिवा यादव,सुकमा. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव कार्य में लगे अधिकारी द्वारा लापरवाही बरतने और मतदाता पर्ची उपलब्ध नहीं कराने पर निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर ने प्रधान पाठक जगदेव यादव को निलंबित कर दिया है.
दरअसल विधानसभा कोंटा क्षेत्रान्तर्गत तहसील दोरनापाल के मतदान केन्द्र कमाक 73 (तेमेलवाडा) के लिए प्रधान पाठक जगदेव यादव को बी.एल.ओ. नियुक्त किया गया था. सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नायब तहसीलदार जगरगुण्डा मुख्या, दोरनापाल के द्वारा पत्र क्र. 824 / सनि र अ./2018 दोरनापाल में संबंधित बी.एल.ओ. द्वारा पर्यन्त मतदाता पर्ची प्राप्त नहीं किया गया. जिससे मतदाताओं को उक्त पर्ची का वितरण नहीं किया जा सका है.
जिसके बाद जगदेव यादव कर्मचारी को संपर्क करने पर उपस्थित न होना एवं किसी प्रकार का जवाब नहीं किए जाने और निर्वाचन कार्य के लापरवाही बरतने पर निलंंबित कर दिया गया है.