आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। पूजा के दौरान जलाए गए आग से उठे धुएं की वजह से भड़के मधुमक्खियों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों के डंक से 26 ग्रामीण घायल हो गए, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को उपचार के लिए जगदलपुर के महारानी अस्पताल में दाखिल किया गया है. इसे भी पढ़ें : मिशन मोड पर उद्योग मंत्री, प्रदेश के उद्योगों में स्थानीय और बाहरी लोगों की सचिव से मांगी जानकारी…

नगरनार थाना अंतर्गत ग्राम बिलोरी में पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. स्थल के नजदीक ही कई मधुमक्खियों के छत्ते थे. पूजा के दौरान आग जलाने से उठे धुएं की वजह से छत्ते से मधुमक्खियां बाहर निकलकर ग्रामीण पर टूट पड़ी. कई लोगों को मामूली तौर पर भी डंक मारे जाने के बाद उनका प्राथमिक उपचार गांव में ही किया गया.

इसे भी पढ़ें : नाम बदलने की राजनीति: भूपेश सरकार ने BJP सरकार की चल रही शिक्षा व श्रम की कई योजनाओं का बदला था…

जिन ग्रामीणों को बड़ी संख्या में मधुमक्खियों ने डंक मारा था, उन्हें महारानी अस्पताल में दाखिल किया गया है. फिलहाल, महारानी अस्पताल में घायलों का इलाज  जारी है. सभी ग्रामीण खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.