सुनील जोशी, अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले से रेलवे में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी का मामला आया है। ठगों ने पीड़िता को ट्रेनिंग दिलवाई और फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर भी दिया। जब पीड़िता नौकरी करने पहुंची तो ठगी का खुलासा हुआ। इस मामले में पीड़िता के शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल, यह मामला जोबट थाना क्षेत्र का है। पीड़िता सरिता पारगी ने एएनएम के पद पर पदस्थ विनिता डावर पर सरकारी नौकरी के नाम पर साढ़े सात लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि उसे स्टाफ नर्स के पद के लिए इंडियन रेलवे के नाम पर एक मेल आया, जिसमें स्टाफ की ज्वाइनिंग लेटर थी। उन्हें ज्वाइनिंग के साथ मेडिकल के लिए भोपाल के रानी कमलावती स्टेशन बुलाया गया। वहां पहुंचने पर उसे ठगी का एहसास हुआ।
पीड़िता ने सीएम हेल्पलाइन और स्थानीय पुलिस थाने में इसकी शिकायत कर चुकी है। शिकायत के भी अबतक न तो कोई जांच हुई, न ही किसी को पकड़ा गया है। पुलिस पीड़िता समेत पश्चिम बंगाल के 6 लोगों के साथ ठगी का मामला संज्ञान में आने और मामले के तार कई राज्यों से जुड़े होने की बात कहकर कार्रवाई का दावा कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक