Mohanlalganj Lok Sabha Election. उत्तर प्रदेश की मोहनलालगंज लोकसभा सीट में मोदी लहर 2014 से भाजपा का कब्जा है. इस बार भी केंद्रीय राज्यमंत्री और सांसद कौशल किशोर को भाजपा ने तीसरी बार चुनावी मैदान पर उतारा है. वहीं इंडिया गठबंधन के सपा उम्मीदवार आर के चौधरी ने जीत के लिए पूरी ताकत झोक दी है. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने राजेश कुमार उर्फ मनोज प्रधान को प्रत्याशी बनाया है.

मोहनलालगंज लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जिले में है. यह सीट 1962 से अस्तित्व में है. 2024 में यह अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है. यह कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और भाजपा तीनों का प्रभाव वाला क्षेत्र रहा है. बीते दो चुनावों यानी 2014 से यहां से भाजपा का कब्जा है. उससे पहले यहां 1998 से 2014 तक समाजवादी पार्टी का कब्जा रहा. 2014 में यहां से भाजपा के कौशल किशोर विजयी हुई थे.

इसे भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव 2024 : UP में चौथे चरण में हुआ 58.05 प्रतिशत मतदान, 20 मई को होगी पांचवें चरण की वोटिंग

2019 में भी कौशल किशोर ने ही जीत हासिल की थी. इस बार भी भाजपा ने फिर से कौशल किशोर पर भरोसा जताया है. 2019 में कौशल किशोर ने बसपा के सीएल वर्मा को 90 हजार से अधिक वोटों से हराया था. उस चुनाव में बसपा और सपा के बीच गठबंधन का था और इस गठबंधन के तहत यह सीट बसपा को मिली थी. हालांकि, 2014 से पहले यह क्षेत्र सपा का गढ़ था. इस सीट पर पांचवे चरण में 20 मई को मतदान है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक