राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 में चार चरण का मतदान खत्म हो गया है जहां मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस दिग्गजों की किस्मत का फैसला EVM में कैद हो गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी नेताओं को पहले चरण से लेकर चौथे चरण तक प्रदेश में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए मेहनत करने के निर्देश दिए थे। साथ ही यह भी कहा था कि जिन मंत्रियों के क्षेत्र में वोटिंग परसेंट नहीं बढ़ेगा उनकी कुर्सी भी जा सकती है। लेकिन अमित शाह की इस नसीहत पर मध्य प्रदेश के 9 मंत्री फेल हो गए हैं। क्योंकि इन मंत्रियों की विधानसभाओं में क्षेत्रीय लोकसभा क्षेत्र के औसत मतदान से भी कम वोटिंग हुई है। 

अमित शाह के बयान के बाद बढ़ी मंत्रियों की धड़कनें, छोड़ना पड़ सकता है पद, जानिए वजह…

मध्य प्रदेश में 30 मंत्री हैं। इनमें से 15 तो शाह के फाॅर्मूले पर पास हो गए हैं, जबकि छह बाउंड्री लाइन पर हैं। मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर मतदान की बात करें तो 2019 की तुलना में इस बार 4.25 फीसदी कम मतदान हुआ है। 2019 में प्रदेश में 71.72 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि इस बार 66.87 प्रतिशत मतदान हुआ है। 

कम वोटिंग परसेंट वाले मंत्रियों की जा सकती है कुर्सी: तीसरे चरण में फिसड्डी साबित हुए ये 10 मंत्री, खुद के क्षेत्र में नहीं बढ़ा सके आंकड़ा

किस मंत्री के क्षेत्र में कितना हुआ मतदान 

मंत्री दिलीप अहिरवार की चांदला विधानसभा

खजुराहो लोकसभा में 56.96 प्रतिशत मतदान 
जबकि चांदला विधानसभा में 50.15 प्रतिशत मतदान 
लोकसभा के औसत मतदान से 6.81 प्रतिशत कम

राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल की उदयपुरा विधानसभा

होशंगाबाद लोकसभा में 67.21 प्रतिशत मतदान 
जबकि उदयपुरा विधानसभा म 60.64 प्रतिशत मतदान 
लोकसभा के औसत मतदान से 6.57 प्रतिशत कम 

वनमंत्री विजय शाह की हरसूद विधानसभा

बैतूल लोकसभा में 73.48 प्रतिशत मतदान 
हरसूद विधानसभा में 68.13 प्रतिशत मतदान 
लोकसभा के औसत मतदान से 4.52 प्रतिशत कम

मंत्री नागर सिंह चैहान की अलीराजपुर विधानसभा

रतलाम लोकसभा में 72.94 प्रतिशत मतदान 
अलीराजपुर विधानसभा में 68.37 प्रतिशत मतदान 
लोकसभा के औसत मतदान से 4.2 प्रतिशत कम

मंत्री एंदल सिंह कंसाना की सुमावली विधानसभा

मुरैना लोकसभा में 58.97 प्रतिशत मतदान 
सुमावली विधानसभा में 54.04 प्रतिशत मतदान 
लोकसभा के औसत मतदान से 4.18 प्रतिशत कम

लोकसभा चुनाव के बाद मंत्रिमंडल में होगा विस्तार! बीजेपी में शामिल हुए विधायकों को मिल सकता है मौका, इन नेताओं के नाम की चर्चा

इसी तरह मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की विधानसभा में ग्वालियर लोकसभा से औसत 2.94 प्रतिशत कम मतदान हुआ।

मंत्री राकेश सिंह की विधानसभा में जबलपुर लोकसभा के औसत मतदान से 1.8 प्रतिशत कम मतदान हुआ।

मंत्री चैतन्य कश्यप की विधानसभा में रतलाम लोकसभा के औसत मतदान से 1.53 प्रतिशत कम मतदान हुआ।

मंत्री विश्वास सारंग की विधानसभा में भोपाल लोकसभा के औसम मतदान से 1.49 प्रतिशत कम मतदान हुआ।

इन मंत्रियों की विधानसभाओं में अधिक मतदान

मंत्री करण सिंह वर्मा की विधानसभा इछावर में विदिशा लोकसभा के औसत मतदान से 5.79 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ।
मंत्री तुलसी सिलावट की सांवेर विधानसभा में इंदौर लोकसभा के औसत मतदान से 5.43 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ।
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल की विधानसभा में रीवा लोकसभा के औसत मतदान से 5.42 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H