अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से प्याज भंडारण के नाम पर युवक से पैसे लेनदेन का मामला सामने आया है। सहायक सचिव ने प्याज भंडारण के नाम पर युवक से 18,300 रुपए ले लिए। युवक और सहायक सचिव के बीच हुई बातचीत का आडियो वायरल हो रहा है। इस मामले में युवक ने वरिष्ठ अधिकारियों और थाने में लिखित आवेदन देकर धारा 420 के तहत केस दर्ज करने की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला बड़नगर तहसील के ग्राम पंचायत दातरवा का है। दरअसल, दातरवा ग्राम पंचायत के अंतर्गत रसूलाबाद और दातरवा गांव आते हैं। इस पंचायत के सहायक सचिव विमल शर्मा ने प्याज भंडारण योजना को लेकर रवि बारोड से 18,300 रुपए ले ऐंठ लिए। वायरल ऑडियो में सहायक सचिव पैसे लौटाने की बात कर रहा हैं, जबकि फरियादी रवि का कहना है कि मुझे पता नहीं था कि प्याज भंडारण पंचायत के अंतर्गत नहीं आता। इसके बाद भी सहायक सचिव ने मुझे पैसे ले लिए गए और पैसे नहीं लौटाए।
इस मामले में फरियादी ने एसडीएम से शिकायत की है, जहां से उसे थाने भेजा गया है। इस मामले में SDM का कहना है कि पुलिस जांच में जो भी तथ्य पाए जाएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अब देखना होगा कि सहायक सचिव विमल शर्मा पर क्या कार्रवाई होती है। गौरतलब है कि उज्जैन सीएम डॉ. मोहन यादव का गृह जिला है, उसके गृह जिले में लोगों के साथ ऐसा किया जाना जिला प्रशासन के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हैं।
कारोबारी पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज, दो दिन पहले खुद को गोली मारकर किया था आत्महत्या का प्रयास
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक