अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा (कटनी)। मध्य प्रदेश के कटनी जिले बोरवेल खनन पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बाद भी जिले में खनन का खेल जारी है। आज बुधवार को पुलिस ने बोरवेल खनन हो रहे जगह पर दबिश दी। पुलिस को देख ड्राइवर मशीन छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस कार्रवाई को सिलोंडी चौकी पुलिस ने अंजाम दिया है।
दरअसल, जिले के सिलोंडी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम बोदा में बोरवेल खनन किया जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही चौंकी प्रभारी सीताराम बागरी अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख वाहन चालक फरार हो गया। प्रतिबंधित कार्य की जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार दिनेश असाटी और हल्का पटवारी मौके पर पहुंचे।
प्रतिबंध के बाद भी बोरवेल खनन जारी: तहसीलदार ने पकड़ी मशीन, लेकिन बिना कार्रवाई के छोड़ा
इधर, देर शाम तक बोरवेल मशीन पुलिस चौकी नहीं पहुंच पाया है। गौरतलब है कि कलेक्टर अवि प्रसाद ने जल अभाव ग्रस्त घोषित करते हुए बिना अनुमति के खनन करने पर प्रतिबंध लगा रखा है। लेकिन इसके बावजूद खनन का खेल जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक