गुरदासपुर. पाकिस्तान आए दिन अपनी हरकतों से कुछ ऐसा करता है कि वह भारत के निशाने में आ जाता है इस बार भी पाकिस्तानी युवकों ने कुछ ऐसा ही किया कि एक बार फिर से संधि की सी उन पर जाति की लेकिन माजरा बीएसएफ के जवानों ने संभाल लिया पाकिस्तान सीमा से दो युवक भारत की सीमा में प्रवेश कर गए थे जिसे गहरी पूछताछ के बाद उन्हें पाकिस्तान वापस भेज दिया गया।
बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के अधीन आने वाली बीएसएफ की 113 बटालियन की बीओपी बसंतर पर ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने दो पाकिस्तानी युवकों को भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने के बाद काबू किया। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने युवकों से गहनता से पूछताछ की, जिसमें पाकिस्तानी युवकों ने बताया कि वह सुंदर मोर के पीछे-पीछे आए थे।
मोर की तलाश में वह कब आगे बढ़ गए उन्हें भी नहीं पता चला और उन्हें यह भी अनुमान नहीं लगा कि वह पाकिस्तान की सीमा से बाहर आ चुके हैं। उन्हें पता ही नहीं चला कि वह भारतीय क्षेत्र में दाखिल हो गए है। दोनों के पास मिली पाकिस्तानी करेंसी बीएसएफ ने पाकिस्तानी करेंसी भी बरामद की। पकड़े युवकों ने अपनी पहचान मोहम्मद उमैर यासिन (16) पुत्र यासीन महेर कालौनी गांव जस्सड़ जिला नारोवाल और मोहम्मद अदील शाहिद (18) पुत्र शाहिद हुसैन गांव गुमोरल जिला नारोवाल पाकिस्तान के रूप में बताई।
दोनों को ही समझ ही देकर पाकिस्तान जवानों के हवाले कर दिया गया है साथ ही भारतीय जवानों ने आगे से इस तरह की गलती न दोहराएं।
- MP में खाकी का खौफ खत्म! बदमाशों ने की कोचिंग जा रहे छात्र की बेदम पिटाई, कैश नहीं था तो लूट ली ये चीज
- युवती से गैंगरेप का मामला: पीड़िता के घर पहुंची सपा की जांच टीम, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, सरकार से की ये मांग
- छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति अनावरण से नाराज महिलाओं ने किया चक्का जाम, विधायक और सरपंच के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
- घड़ियाल को देख ग्रामीणों में मची खलबली, जैसे-तैसे किया काबू, गांव भी ले आए, फिर कुछ ऐसा किया कि मुंह से निकलने लगा खून
- सिंधिया महल में उपराष्ट्रपति: नेपाली और मराठी भोजन का उठाया लुत्फ, पैलेस की इस अनोखी चीज पर नजर पड़ते ही थम गई धनखड़ समेत CM की निगाह