UMANG App : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) देश के संगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सोशल सिक्योरिटी देने का काम करता है. हर नौकरी करने वाले व्यक्ति की सैलरी का एक हिस्सा ईपीएफओ में जमा होता है. इन पैसों को कोई भी खाताधारक किसी इमरजेंसी की स्थिति में या रिटायरमेंट के बाद निकाल सकता है. समय-समय पर खाताधारकों को पीएफ खाते में कितना पैसे जमा हुए हैं यह चेक करना पड़ता है. ऐसे में अकाउंट होल्डर की सुविधा के लिए साल 2017 में Umang ऐप को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने लॉन्च किया था. इस ऐप के जरिए आप भविष्य निधि में जमा राशि को आसानी से चेक कर सकते हैं.
Umang App से PF बैलेंस कैसे चेक करें
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एपल ऐप स्टोर से उमंग ऐप डाउनलोड करें. अब अपने फोन में उमंग ऐप खोलें और अपनी भाषा चुनें.
ऐप पर स्क्रीन के आखिर तक टर्म एंड कंडीशन पढ़ेंऔर सेटअप प्रोसेस कंटीन्यू करने के लिए एग्री बटन पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर अपना मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई करें. फोन नंबर रजिस्टर करने के बाद स्क्रीन के नीचे दिख रहे ‘All Services’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब दिख रहे ऑप्शन्स में EPFO का विकल्प ढूढें और इसे सलेक्ट करें. अब आपको EPF या PF अकाउंट बैलेंस देखने के लिए ‘View Passbook’ सलेक्ट करना होगा.
अब आपको स्क्रीन पर अपना UAN नंबर डालने को कहा जाएगा और ‘Get OTP’ पर क्लिक करना होगा.
अब अपने रजिस्टर्ड नंबर पर आया OTP कोड एंटर करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
ये प्रोसेस पूरा कर लेने के बाद उमंग ऐप पर आपको EPF पासबुक शो होने लगेगी. यहां आप EPF/ PF अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक