Crime News. उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बेगावाला में छोटे भाई के साथ खेत पर पानी देने जा रहे युवक इंतजार की सगे मामा इकबाल ने रंजिश के चलते कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. हमले में उसका भाई जावेद गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने इकबाल और साजिद को गिरफ्तार कर लिया है.
थाना कोतवाली शहर के ग्राम बेगावाला निवासी इस्तखार और पड़ोसी इकबाल पक्ष में रंजिश चल रही है. बुधवार की रात इस्तखार के पुत्र इंतजार उर्फ भूरा (26) अपने छोटे भाई जावेद (24) के संग खेत में पानी चलाने जा रहे था. आरोप है कि मामा इकबाल पक्ष के लोगों ने दोनों भाइयों पर चाकू और कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. हमले में इंतजार की मौत हो गई, जबकि जावेद गंभीर रूप से घायल हो गया.
इसे भी पढ़ें – चलते-फिरते मौत का सिलसिला जारी : कार चलाते-चलाते फार्मासिस्ट की टूटी सांसें, क्या वैक्सीन का है साइड इफेक्ट?
वहीं, घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल जावेद को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने इंतजार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक