Vibhav Kumar: आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के साथ मारपीट करने का आरोपी विभव कुमार और CM अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के साथ लखनऊ पहुंचे हैं। दोनों को लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पर एक साथ देखा गया। दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इंडिया ब्लॉक के नेताओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए गुरुवार सुबह लखनऊ पहुंचे। इसी दौरान लखनऊ एयरपोर्ट पर केजरीवाल और विभव एक साथ स्पॉट हुए। वहीं जब मीडिया ने स्वाती मालीवाल मामले को लेकर केजरीवाल से सवाल किया तो उन्होंने जवाब देने से इंकार कर दिया।
इधर दोनों के फोटो एक साथ सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही बीजेपी ने सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) और दिल्ली की आप सरकार को निशाने पर लिया है। बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा (BJP leader Tajinder Bagga) ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि स्वाति मालीवाल से कथित रूप से मारपीट करने के लिए वह विभव कुमार को दंडित कब करेंगे।
कई मर्दों से थे Live-in-Partner के यौन संबंध, प्रेमी ने मार डाला, फिर लाश के साथ…
बग्गा ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि बहुत कड़ी सजा दी है एक महिला सांसद पर हमला करने वाले विभव कुमार को अरविंद केजरीवाल जी? संजय सिंह जी तो कह रहे थे कि आप विभव पर कड़ी कार्रवाई करेंगे लेकिन आपने तो पूरे देश में दौरा करवाना शुरू कर दिया।
विभव कुमार पर स्वाती ने लगाया है ये आरोप
बता दें कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास में उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने ये आरोप केजरीवाल के करीबी विभव कुमार पर लगाए हैं। पार्टी के नेता संजय सिंह ने बाद में बताया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना को संज्ञान में लिया है और वो इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे।
CM Mamata Banerjee का बड़ा ऐलान, INDIA गठबंधन की सरकार बनने पर बाहर से देंगी समर्थन
संजय सिंह ने बताया था कि स्वाति मालीवाल सोमवार को सीएम केजरीवाल से मिलने आई थीं। वो ड्रॉइंग रूम में इंतजार कर रही थीं। इसी दौरान विभव कुमार वहां पहुंचे और उन्होंने स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता की।
बेटी ने कराई 75 साल के पिता की शादी, चुनी इस उम्र की दुल्हन; पूरे इलाके में हो रही है चर्चा
मालीवाल सिविल लाइन्स थाने भी गई थी
इससे पहले सोमवार को दिल्ली पुलिस ने बताया था कि स्वाति मालीवाल सिविल लाइन्स थाने आई थीं और सीएम हाउस में मुख्यमंत्री केजरीवाल के पर्सनल स्टाफ के एक सदस्य पर मारपीट का आरोप लगाया था। हालांकि, स्वाति मालीवाल ने अब तक इस मामले में लिखित शिकायत नहीं की है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के बाद ही मामले की जांच आगे बढ़ेगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक